
एंटरटेनमेंट डेस्क । बंगाल की जानीमानी सिंगर निर्मला मिश्रा का देहांत हो गया है, वे 81 साल की थी । निर्मला को रविवार को पश्चिम बंगाल की कैपिटल कोलकाता में उनके घर चेतला में स्थित घर पर ह्दयाघात हुआ था। सीने में तेज़ दर्द के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, हालांकि उनके यहां पहुंचने से पहले ही सांसें थम चुकी थी । डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें डेड बताया था। निर्मला बीते लंबे समय अस्वस्थ थी, वे कई बीमारियों से जूझ रहीं थी।
हार्ट अटैक से हुई मौत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक निर्मला मिश्रा को रात तकरीबन 12 बजे पर हार्ट अटैक हुआ था । अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने इस दुनिया से विदाई ले ली थी। डॉक्टरों ने उनका चेकअप करके मृत घोषित कर दिया । बता दें कि निर्मला मिश्रा को इस अटैक से पहले भी 2 बार ह्दयाघत हो चुका था।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख
गायिका निर्मला मिश्रा साउथ कोलकाता के चेतला इलाके में निवास कर रह रहीं थीं, उन्हें प्रतिष्ठित बालकृष्ण दास पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सिंगर के देहांत पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, मैं निर्मला मिश्रा के निधन से बेहद शोकाकुल हूं।
बंगाली- उड़िया भाषा के सुपरहिट गानों में दी आवाज़
गायिका निर्मला का जन्म साल 1938 में दक्षिण 24 परगना के माजिलपुर में ( अविभाजित भारत) में हुआ था। हालांकि बाद में उनका परिवार कोलकाता के चेतला में बस गया था। निर्मला को स्कूली दिनों से संगीत में गहरी रूचि थी, बाद में उन्होंने बकायदा गायन को अपना करियर बनाया। उन्होंने 'इमोन एकता झिनुक', 'कागोजेर फूल बोले', 'अकाशे ने तरार दीप, 'उनमानो मोन स्वप्न मग्न, 'बालो तो अर्शी तुमी, 'जाए रे ए की बिराहे, 'अमेय बनशेर बंशी दावो, 'ओ अमर मोन पाखी, 'आमी तोमर, 'अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे, 'तुमी आकाश एकखुन जोड़ी, 'अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे जैसे सैकड़ों गानों में अपनी सुमधुर आवाज़ दी थी।
ये भी पढ़ें-
मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना
एक्ट्रेस केतकी दवे ने दिवंगत पति रसिक दवे के बारे में किया खुलासा, कहा- नहीं करना चाहते थे इस बारे में
ब्रेकअप के बाद उर्फी जावेद ने खूब उछाला था कीचड़, अब एक्स-बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी
जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेड के पास रखा दिखा SEX TOY, मच गया था जमकर बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।