Urfi Javed का सैंटा अवतार देखकर फैंस ने मांग लिया ऐसा गिफ्ट, एक ने कहा- कुत्ते पीछे पड़ गए थे क्या

Published : Dec 25, 2022, 08:14 PM ISTUpdated : Dec 25, 2022, 08:29 PM IST
Urfi Javed का सैंटा अवतार देखकर फैंस ने मांग लिया ऐसा गिफ्ट, एक ने कहा- कुत्ते पीछे पड़ गए थे क्या

सार

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों और स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। सोशल मीडिया सनसनी ने फूल पत्तियों से लेकर बॉडी पेंट के जरिए अपने कर्व्स कवर करने वाले आउटफिट पहने हैं। उर्फी भारत में बहुत पॉप्युलर हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने सैंटा ड्रेस से लोगों का अटेंशन खींचा है।     

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed hot Look in Cristmas 2022 :  क्रिसमस के मौके पर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी सैंटा के मैजिक कलर से बच नहीं पाईं । बिगबॉस ओटीटी कंटस्टेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। जिसमें उर्फी हमेशा का तरह अजीबोगरीब आउटफिट में नज़र आईं हैं। हालांकि वो इसमें बहुत हॉट और सेक्सी  नज़र आ रही हैं । उर्फी ने क्रिसमस के मौके पर रेड ड्रेस पहनी है, इसके साथ एक्ट्रेस ने मटक मटक कर पोज़ दिए हैं।  
 

सैंटा ड्रेस से खींचा लोगों का अटेंशन

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों और स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। सोशल मीडिया सनसनी ने फूल पत्तियों से लेकर बॉडी पेंट के जरिए अपने कर्व्स कवर करने वाले आउटफिट पहने हैं। उर्फी भारत में बहुत पॉप्युलर हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने सैंटा ड्रेस से लोगों का अटेंशन खींचा है।   

 



उर्फी जावेद ने दिया बड़ा ऑफर  
सोशल मीडिया सनसनी  बन चुकी उर्फी जावेद ने  अपने लेटेस्ट वीडियो के जरिए फैंस को विश मांगने का ऑफर दिया है। रेड रिवीलिंग ड्रेस में उर्फी ने अपना बिंदास अंदाज़ दिखाया है। उर्फी ने क्रिसमस पर रे कट-आउटफिट का ऑप्शन चुना था । ओपन हेयर के साथ एक्ट्रेस ने रैंप वॉक करते हुए अपनी अदाएं फैंस को दिखाई हैं। एक्ट्रेस ने फैंस को क्रिसमस पर बधाइयां देते हुए कैप्शन दिया, आपका संता यहां है.

देखें उर्फी का बोल्ड वीडियो:

 

 

उर्फी ने अपने फॉलोअर्स से विश मांगने के लिए भी कहा, इस पर कई लोगों ने उन्हें रिप्लाई किया है। उनका ये अंदाज़ कई फैंस को पसंद आया है। वहीं कई नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल किया है,एक यूजर ने उनसे आपकी ड्रेस देखकर तो ऐसा लग रहा कि आपके पीछे डॉगी पड़ गए थे।   वहीं एक यूजर ने उनसे 10 हज़ार रुपए मांग लिए, वहीं दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस को गरीबों का एंबेसडर बताया है ।   


ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस