सलमान खान का बर्थडे से पहले बड़ा धमाका, माइंड गेम खेलते हुए चाहने वालों को दिया जबरदस्त ऑफर

Published : Dec 25, 2022, 08:52 AM ISTUpdated : Dec 25, 2022, 09:02 AM IST
सलमान खान का बर्थडे से पहले बड़ा धमाका, माइंड गेम खेलते हुए चाहने वालों को दिया जबरदस्त ऑफर

सार

सलमान खान 27 दिसंबर को 57 साल के हो जाएंगे। जन्मदिन से पहले ही सलमान ने एक जबरदस्त माइंड गेम खेला है। दरअसल, इस खास मौके पर उनके क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन के कपड़ों पर पचास फीसदी छूट दी जा रही है। इस कैम्पेन के नाम भाई का भाई का बर्थडे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को 57 साल के होने वाले है। फैन्स हर साल उनका जन्मदिन को पूरी शिद्दत के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इसी बीच सलमान ने अपने बर्थडे से पहले एक जबरदस्त माइंड गेम खेला है और चाहने वालों को एक शानदार ऑफर दिया है। दरअसल, सामने आ रही खबरों की मानें तो उनके क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन (Being Human) फैन्स के लिए फ्लैट 50% का डिस्काउंट लेकर आया है। बीइंग ह्यूमन 25 से 27 दिसंबर तक अपने कलेक्शन पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है। प्लानिंग पर बात करते हुए बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग के सीईओ संजीव राव का कहना है कि हमारा कैम्पेन सलमान के अपने फैन्स के साथ जुड़ाव पर आधारित है। अपने फैन्स के लिए वह भाई हैं, इसलिए कैम्पेन को नाम भाई का जन्मदिन रखा है। यह आइडिया बीइंग ह्यूमन कपड़ों के कन्जूमर के लिए सलमान के बर्थडे का एक तरह से तोहफा है। 


आधा बिल भाई भरेंगे
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीईओ संजीव राव ने कहा- आधा बिल भाई भरेंगे, उनके जन्मदिन के आसपास हमारी सबसे बड़ी एनुअल सेल की घोषणा करने का यह हमारा तरीका था, जहां हमारे पूरे स्टोर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट पर हैं। यदि आप सशस्त्र बलों से हैं, तो हम आपको अतिरिक्त 5 प्रतिशत कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि बीइंग ह्यूमन- द सलमान खान फाउंडेशन एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो वंचित लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित है। आपको बता दें कि इस साल सलमान साउथ की फिल्म गॉडफादर में कैमियो करते नजर आए थे। इस फिल्म में लीड रोल में मेगा स्टार चिरंजीवी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं, सलमान 2021 में आई फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। 


सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो 2023 में उनकी 2 फिल्मों किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 में नजर आएंगे। किसी का भाई किसी की जान 2023 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं, जिसमें पूजा हेगड़े, पलक तिवारी शहनाज गिल लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, कैटरीना कैफ के साथ वाली फिल्म टाइगर 3 2023 की दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म इमरान हाशमी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा। 

 

ये भी पढ़ें
साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर सुपर FLOP

आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

'बेशरम रंग' पर भगवा बिकिनी में नम्रता मल्ला ने दिखाई SEXY अदाएं, देखते ही लोगों ने दी चेतावनी

DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस