9 साल छोटे पति को बर्थडे विश करते हुए फराह बोलीं, पति औसत दर्जे के हो, लेकिन पिता बेहतरीन

फराह खान के पति और प्रोड्यूसर-डायरेक्ट शिरीष कुंदर 47 साल के हो गए हैं। इस मौके पर पत्नी फराह खान कुंदर ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। अपनी पोस्ट में फराह ने शिरीष को औसत दर्जे का पति, लेकिन एक महान पिता बताया।

मुंबई। फराह खान के पति और प्रोड्यूसर-डायरेक्ट शिरीष कुंदर 47 साल के हो गए हैं। इस मौके पर पत्नी फराह खान कुंदर ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। अपनी पोस्ट में फराह ने शिरीष को औसत दर्जे का पति, लेकिन एक महान पिता बताया। फराह ने शिरीष के साथ अपनी 15 साल पुरानी एक फोटो भी शेयर की।

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा, जब दुनिया पूरी तरह से हिल चुकी है और लगता है कि जिंदगी उथल-पुथल हो चुकी है, तब भी मैं कहना चाहती हूं कि सब कुछ ठीक है क्योंकि मैं तुम्हारे पीछे खड़ी हूं। हैप्पी बर्थ डे शिरीष। मैं एक बार फिर दोहराना चाहती हूं कि तुम पति तो ओके हो लेकिन एक पिता के तौर पर बेहतरीन हो।

Shirish Kunder Birthday Special And His Love Story With Farah Khan ...

फराह की पोस्ट पर ऋतिक रोशन, सोनू सूद, अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे, पत्रलेखा, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन और मिनी माथुर जैसे स्टार्स ने कमेंट करते हुए शिरीष को जन्मदिन की बधाई दी। 

शिरीष कुंदर ने फराह से 9 दिसंबर 2004 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के दौरान हुई थी। शादी के करीब तीन साल बाद 11 फरवरी 2008 को फराह ने ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया, जिनके नाम अन्या, दीवा और जार हैं।

When Mr. Editor Fell For Ms. Director: The Crazy Love Story Of ...

शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को हुआ था। बॉलीवुड में उन्होंने बतौर एडिटर करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे फिल्म राइटर, संगीतकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन गए। शिरीष अब तक जानेमन (2006), जोकर (2012), कृति (2016) और मिसेस सीरियल किलर (2020) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts