10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

पाकिस्तानी फिल्म  द लीजेंड ऑफ मौला जाट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचा रही है। फवाद खान और माहिरा खान की इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब के शामिल हो गई है। बता दें कि बिलाल लशारी फिल्म के डायरेक्टर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जाट ( The Legend of Maula Jatt) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रखा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म महज 10 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फवाद ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर बताया है कि मौला जाट 10 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। आपको बता दें कि ये पाकिस्तानी फिल्म इसी महीने की 13 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में फवाद के साथ माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी लीड रोल में है। कहा जा रहा है कि ये पाकिस्तान की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म है। फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया है। डायरेक्टर बिलाल लशारी (Bilal Lashari) की फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।


मौला जाट के डायरेक्टर ने शेयर की फिलिंग्स
फिल्म मौला जाट की सफलता के बारे में बात करते हुए निर्देशक बिलाल लशारी ने डेडलाइन को बताया- दुनियाभर में दर्शकों और आलोचकों से फिल्म को मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। हमें बहुत गर्व है कि द लीजेंड ऑफ मौला जट ने पाकिस्तान निर्मित सिनेमा को वर्ल्डवाइड जगह बनाने में मदद की है और ये दुनियाभर के सिनेमघरों में लोगों का दिल जीत रही है। बता दें कि फवाद खान के भारत में भी काफी फॉलोअर्स हैं। खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के कारण वे किसी और फिल्म में काम नहीं कर पाए। वैरायटी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर कोई भारतीय उनके साथ काम करेगा तो उन पर उंगलियां उठेंगी।

Latest Videos


- फवाद ने आगे कहा- मुझे लगता है कि ये सवाल ज्यादा बेहतर होगी कि कोई और मेरे साथ काम करना चाहेगा, बजाए इसके कि मैं दूसरों के साथ काम करूं, क्योंकि उन पर उंगलियां उठेंगी। मैं अपना काम करूंगा और चला जाऊंगा लेकिन फिर उन लोगों को भुगतना पड़ेगा, जो मेरे साथ सहयोग करना चाहते हैं। और मुझे उनकी परवाह है क्योंकि वे वहां रहने वाले हैं।


- द लेजेंड ऑफ मौला जट की बात करें तो ये ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में एक लोकल हीरो मौला जट और एक गैंग के लीडर नूरी नट की दुश्मनी को दिखाया गया है। फिल्म में फवाद ने मौला जट का किरदार निभाया है। बता दें कि ये फिल्म यूनुस मलिक की 1979 में आई क्लासिक फिल्म मौला जट का रीमेक वर्जन है।

 

ये भी पढ़ें
1 HIT को तरस रहे 450 Cr का घाटा करने वाले FLOP अक्षय कुमार का क्या काम आएगा BOX OFFICE पर ये पैंतरा?

दिवाली BOX OFFICE पर शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा मचाया गदर, अक्षय-आमिर-सलमान सबको यूं दी पटखनी

लो बजट अक्षय कुमार की फिल्मों ने BOX OFFICE पर कूटे करोड़ों, 4 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 8 मूवी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी