
एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच चल रहा सालों पुराना झगड़ा खत्म हो गया है। गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है। बता दें कि मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में हाल ही में कृष्णा ने रोते हुए अपने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी। कृष्णा के बाद जब गोविंदा, मनीष के शो में पहुंचे तो सबके सामने अपने भांजे की माफी स्वीकार की। मनीष ने सोशल मीडिया पर गोविंदा का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बोल रहे है- कृष्णा यहां पर आकर आपसे माफी मांगकर गया है। आपको अगर उसे कुछ कहना है तो सर प्लीज कुछ कहें। फिर गोविंदा ने जो कहा उसे सुनकर कृष्णा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जानें क्या कहा गोविंदा ने
सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है कि गोविंदा ने कहा- कृष्णा-आरती आप मेरे फेरवेट बच्चों हो। मुझे अपनी बहन से बहुत प्यार था लेकिन आप लोग वो सुख नहीं ले पाए, इस बात का मुझे दुख है। लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे बिहेवियर से किसी को दुख पहुंचे। आपके लिए माफी है। आप प्लीज रिलैक्स करें और आपको कोई दिक्कत नहीं आएंगी। भगवान आपको खुश रखे। मनीष पॉल द्वारा शेयर वीडियो पर कृष्णा अभिषेक ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा- मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। उन्होंने साथ में दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने शो के दौरान कहा था कि चीची मामा में आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत ज्यादा मिस भी करता हूं। मीडिया में हमारे बारे में क्या लिखा गया आप उन बातों पर मत जाना। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेले। अपनी बात कहते- कहते कृष्णा इतना इमोशन हो गए थे कि रोने लगे थे।
2016 में शुरू हुआ था गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद
आपको बता दें कि गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के रिश्तें 2016 में बिगड़ने शुरू हो गए थे। दरअसल, इस दौरान गोविंदा की एक फिल्म आई थी, जिसका प्रमोशन करने वे कृष्णा के शो की बजाए कपिल शर्मा के शो में चल गए थे। फिर 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने कमेंट किया था कि लोग पैसा कमाने के लिए नाचते है। कश्मीरा के कमेंट पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने कहा था कि उन्होंने ये ताना उनके पति पर कसा है। इसके बाद से ही दोनों परिवार के रिश्तों में दरार आ ई थी। इतना ही नहीं मामा-भांजे का झगड़ा मीडिया में भी खूब उछला था। लेकिन अब गोविंदा की बातों तो लगता है कि दोनों में सुलह हो गई है।
ये भी पढ़ें
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS
ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।