फटी जीन्स पहनने पर विवाद: उत्तराखंड CM को अमिताभ की नातिन के बाद इन 2 स्टार्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published : Mar 18, 2021, 11:31 AM ISTUpdated : Mar 18, 2021, 12:46 PM IST
फटी जीन्स पहनने पर विवाद: उत्तराखंड CM को अमिताभ की नातिन के बाद इन 2 स्टार्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सार

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के फटी जींस के फैशन को लेकर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। उन्होंने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया कि बवाल मच हुआ है। उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जीन्स पहनना संस्कार नहीं है। उनके इस विवादित बयान पर जवाब देने एक्ट्रेस गुल पनाग और सिंगर सोना मोहपात्रा भी सामने आई है। सोना ने हैशटैग करके लिखा जो लड़कियां इंडिया में रिप्ड जीन्स पहनती है उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। हम गौरवशाली भूमि कोणार्क, खजुराहो, मोढ़ेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष से हैं।

मुंबई. उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Uttarakhand Chief Minister Teerath Singh Rawat) के फटी जींस के फैशन को लेकर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। उन्होंने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया कि बवाल मच हुआ है। उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जीन्स पहनना संस्कार नहीं है। उनके इस विवादित बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भड़क गई और खूब सुनाया। अब नव्या के बाद एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) और सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) भी सामने आई है। गुल ने सीएम रावत को जवाब देते हुए ट्विटर पर रिप्ड जीन्स पहन एक फोटो शेयर की है। उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- रिप्ड जीन्स बाहर निकालो। गुल पनाग के इस ट्वीट पर एक फैंस ने लिखा- ये काफी कंफर्टेबल होती है? इस पर गुल पनाग ने जवाब दिया- ये 11 साल पुरानी जींस है। इसलिए खराब हो गई। नहीं-नहीं फट गई। गुल पनाग के साथ कई महिला यूजर्स  रिप्ड जींस में अपनी फोटोज ट्विटर पर शेयर कर रही हैं। 


सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी ट्विटर के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने खुद की दो फोटो शेयर कर लिखा- मैं यहां नमी और गर्मी के कारण जीन्स नहीं पहनती हूं लेकिन मैं फटी जीन्स और टी-शर्ट से खुश हूं। उन्होंने हैशटैग करके लिखा जो लड़कियां इंडिया में रिप्ड जीन्स पहनती है उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। हम गौरवशाली भूमि कोणार्क, खजुराहो, मोढ़ेरा, थिरुयम, विरुपाक्ष से हैं।


उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महिलाओं के कपड़ों को लेकर बयान दिया था। उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जीन्स पहनना संस्कार नहीं है। उन्होंने कहा था- आजकल महिलाएं 'फटी जीन्स' पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं। बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है। वहीं, सीएम ने उस बयान के साथ ही कुछ महिलाओं पर पश्चिमी सोच से ज्यादा प्रभावित होने वाला बयान भी दे दिया। 


भड़की अमिताभ की नातिन
सीएम के इसी बान पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। नव्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है। नव्या ने पोस्ट के बाद अपनी एक फटी जीन्स में फोटो भी शेयर की। फोटो पर लिखा- मैं अपनी फटी जीन्स पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी...शुक्रिया।

PREV

Recommended Stories

पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल
प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?