
Farmani Naaz: सावन के महीने में 'हर हर शंभू' गाने से पॉपुलर हो चुकीं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज इन दिनों खासी चर्चा में हैं। दरअसल, भगवान भोलेनाथ पर बना गीत गाने को लेकर कुछ मौलानाओं ने आपत्ति जताते हुए उन पर फतवा जारी कर दिया है। वैसे, फरमानी नाज भले ही हर-हर शंभू गाने की वजह से चर्चा में हैं, लेकिन असल में उन्हें पॉपुलैरिटी किस गाने से मिली, इसके बारे में लोग कम ही जानते हैं। आइए जानते हैं किस गाने से फेमस हुईं फरमानी नाज।
लता मंगेशकर के गाने ने बना दिया सुपरस्टार :
दरअसल, 5 सितंबर 2019 को आशु बच्चन नाम के मिमिक्री आर्टिस्ट और यूट्यूबर ने एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में फरमानी नाज लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'मिलो ना तुम तो हम घबराएं..' गाती नजर आई थीं। नाज इस गाने को अपने घर का चूल्हा पोतते हुए गाती हैं। ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि हर कोई फरमानी नाज को जानने लगा। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
माता रानी के भजन भी गाती हैं फरमानी :
फरमानी नाज अब काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। वो शिव भजन के अलावा माता के जगराते में भी गाती हैं। इंडियन आइडल को बीच में ही छोड़कर लौटीं फरमानी का एक वीडियो कुछ दिनों पहले आया था, जिसमें वे सत्यम शिवम सुंदरम गाती नजर आई थीं।
फरमानी का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें..
बेहद गरीब परिवार से हैं फरमानी :
फरमानी नाज बताती हैं कि वो बेहद गरीब परिवार से हैं। उनका पति छोड़ चुका है। गाना गाकर ही वो अपने परिवार का पेट पालती हैं। यूट्यूब पर उनका कव्वाली और भक्ति का चैनल है, जहां वो हर तरह के गाने अपलोड करती हैं। फरमानी के मुताबिक, मैंने कभी कोई गाना ये सोचकर नहीं गाया कि यह गाना किसी धर्म विशेष से जुड़ा है या नहीं। हर-हर शंभू गाना हमारे स्टूडियो का है। इसे हमने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए तैयार किया था और यह देखते ही देखते पॉपुलर हो गया।
ये भी देखें :
कौन हैं फरमानी जिनके 'हर हर शंभू' गाने पर सबको नाज, 5 साल पहले हुई शादी पर इस वजह से छोड़ गया पति
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।