
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी का रोल निभाकर पॉपुलर हुई हर्षाली मल्होत्रा ( Harshali Malhotra) 14 साल की हो गई है। हर्षाली का जन्म 3 जून, 2008 को मुंबई में हुआ था। हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी वीडियो क्लीप शेयर की है। इस क्लीप में वे बता रही है कि उन्होंने 13वें साल को बाय-बाय कह दिया है और 14वें साल में कदम रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 13 की जगह 14 नंबर लगाती नजर आ रही है। फिर हाथों में केक और काले रंग बोल्ड ड्रेस में पोज देती दिख रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- बाय-बाय 13, चलो 14 का वेलकम करते हुए रॉक करते है। हैप्पी बर्थडे टू मी। उनके वीडियो पर फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है। आपको बता दें कि बजरंगी भाईजान के लिए हर्षाली का सिलेक्शन 5 हजार लड़कियों में से किया गया था।
बेहद क्यूट है हर्षाली मल्होत्रा
आपको बता दें कि 7 साल पहले आई फिल्म बजरंगी भाईजान में गूंगी बच्ची मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा बेहद क्यूट दिखती है। अब वे 14 साल की हो गई है और वक्त के साथ वे और खूबसूरत दिखने लगी है। 2015 में जब फिल्म बजरंगी भाईजान आई थी तब वो 6 साल की थी। कहा जाता है कि एक बार मॉल में अपनी मम्मी के साथ पहुंची हर्षाली ने वहां आयोजित हो रहे बच्चों के फोटोशूट में हर्षाली ने भी पोज दिए और उन्हें अवॉर्ड भी मिला। इस फोटोशूट के बाद वे लाइमलाइट में आई और उन्हें विज्ञापनों और टीवी शोज के ऑफर्स मिलने लगे। हर्षाली की मम्मी काजल मल्होत्रा ने बताया था- एक दिन में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस पहुंची और मैंने अपनी बेटी को भी उनसे मिलवाया। फिर कुछ महीनों बाद उन्होंने हमें दोबारा अपने ऑफिस में बुलाया और हर्षाली का टेस्ट लिया। फिर उनका दोबारा फोन आया और उन्होंने कहा कि सलमान भी हर्षाली से मिलना चाहते है। इस तरह हर्षाली को मुन्नी का रोल मिला।
सलमान खान सेट पर लेते था चॉकलेट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बजरंगी भाईजान के सेट पर सलमान खान हर्षाली के लिए गिफ्ट्स और झेर सारी चॉकलेट लेकर आते थे। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि हर्षाली ने उनसे कहा कि था मुझे भी आप अपनी तरह सुपरस्टार बना दो। शूटिंग सेट पर हर्षाली, सलमान के काफी करीब आ गई और इसी वजह से एक फाइट सीन के दौरान उन्हें लगी चोट को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी थी। इस फिल्म के अलावा हर्षाली ने नास्तिक फिल्म में काम किया है। फिल्मों के अलावा हर्षाली ने कबूल है, लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया जैसी टीवी सीरियलों में काम किया है। फिलहाल, हर्षाली के पास न किसी फिल्म और न ही किसी टीवी शो का ऑफर है।
ये भी पढ़ें
8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू
जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी
निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल
बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग
क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।