Hina khan का कान्स में टूटा दिल, अपने ही देश के पवेलियन में नहीं मिली एंट्री

Published : May 20, 2022, 12:26 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 12:30 PM IST
Hina khan का कान्स में टूटा दिल, अपने ही देश के पवेलियन में नहीं मिली एंट्री

सार

हिना खान कान्स में दूसरी बार शिरकत की हैं। लेकिन देश की पवेलियन में ना तो गेस्ट के तौर पर और ना ही बतौर ऑडियंस उन्हें एंट्री मिली। जिसके बाद उनका दिल टूट गया। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया।

मुंबई. हिना खान (Hina khan) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में अपना जलवा बिखेर रही हैं। वो यहां अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म Country of Blind के पोस्टर लॉन्च करने गई हैं। हिना खान की भले ही ये दूसरी बार कान्स रेड कारपेट पर एंट्री हो, लेकिन भारतीय पवेलियन में उन्हें न्यौता नहीं दिया गया।इस बारे में खुलासा खुद हिना खान ने किया।

दरअसल, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया को 'कंट्री ऑफ ऑनर' (India country of honour) बनाया गया है।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वहां इंडियन पवेलियन का उद्घाटन किया था। जिसमें दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), एआर रहमान ( ar rahman), तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), आर माधवन (R Madhavan), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सिंगर मामे खान समेत कई सितारे मौजूद थे। इसमें हिना खान को नहीं बुलाया गया था। 

कान्स में इंडियन पवेलियन में नहीं मिली जगह

हिना खान को इस बात का दुख हैं। एक्ट्रेस ने  'फिल्म कंपैनियन' को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कान्स में आने से बहुत कुछ बदला है। लोग इंटरनेशनली पहचानने लगे हैं। इसके बाद उन्होंने कई बातों को बोलते हुए इंडियन पवेलियन में एंट्री नहीं मिलने को लेकर कहा कि हम सब एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम सब यहां अपने देश को रिप्रेजेंट करने आए हैं।

एलिट सिस्टम अभी भी मौजदू है

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हर कोई जानता है कि मैं अपने फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी और मैं इंडियन पवेलियन से हूं।मैं इसे लेकर एक्साइटेड थी। हर कोई वहां मौजूद था। बॉलिवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि सिंगर्स थे। इसके अलावा कई टैलेंटेड हस्तियां थे। लेकिन मैं वहां नहीं थी क्यों नहीं थी। ये देखकर मेरा दिल टूट जाता है। एलीट सिस्टम अभी भी यहां है।

मुझे अपने देश पर गर्व होता

उन्होंने आगे कहा कि मैं वहां दर्शक तो हो सकती थी। जब वो लोग घूमर कर रहे थे तो मैं उन्हें चियर करती। मुझे अपने देश पर गर्व होता। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो इसके लिए किसी सेलिब्रिटी को जिम्मेदार नहीं ठहराती हैं। बल्कि जिम्मेदार वो लोग हैं जो फील्ड पर काम कर रहे हैं। जो ऐसी चीजें प्लान करते हैं।

और पढ़ें:

इंटरनेशनल सिंगर रिहाना के घर आया नन्हा मेहमान, लॉस एंजलिस में दिया बेटे को जन्म

25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई