
एंटरटेनमेंट डेस्क.एक नक्सली से अभिनेता और फिर नेता बने मिथुन दा अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं। सिनेमा से सियासत तक सुपरस्टार का परचम लहराने वाले इस एक्टर की निजी जिंदगी किस्सों और विवादों से भरी रही है। अपनी पहली ही फिल्म में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता के सच जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
नक्सली से अभिनेता कैसे बने मिथुन
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मिथुन चक्रवर्ती चारू मजूमदार से प्रेरित होकर नक्सली बन गए थे। नक्सलियों की कई हिंसक कार्रवाई में भी शामिल हुए और अपने साथियों के साथ लंबे वक्त तक पुलिस से छिपते रहे। लेकिन भाई की मौत के बाद उन्हें ऐसा झटका लगा कि नक्सली वारदात से तौबा कर ली।
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेकर फिल्मों में आए
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मिथुन दा ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली जिसकी छाप उनके एक्शन सीन में भी दिखाई देती है। साल 1976 में उनकी पहली फिल्म मृगया रिलीज हुई। फिल्म में उन्होंने नक्सली का ही किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
मिथुन के साथ काम करने से कतराती थी हीरोइनें
पहली फिल्म से मिली जबर्दस्त तारीफ के बावजूद मिथुन दा को कम संघर्ष नहीं करने पड़े। गहरे सांवले रंग के इस एक्टर के साथ तब कई हीरोइनों ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। लेकिन साल 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर ने उनकी किस्मत बदल दी। यह फिल्म इतनी हिट हुई कि इस एक्शन हीरो के सामने फिल्मों और हीरोइनों की कतार लग गई।
श्रीदेवी के प्यार में पागल थे मिथुन
फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी और शोहरत के साथ अफेयर का होना भी आम बात रही है। मिथुन भी इसके अपवाद नहीं रहे। अस्सी के दशक में श्रीदेवी के साथ उनका रोमांस शुरू हुआ। 1984 में बनी फिल्म जाग उठा इंसान के दौरान दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा। प्यार इतना गहरा हुई कि रिश्ता शादी तक पहुंच गया। कहते हैं कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी। वह भी तब जबकि मिथुन पहले से ही शादीशुदा थे। मशहूर एक्टर-सिंगर रहे किशोर कुमार की पत्नी रह चुकीं योगिता बाली को मिथुन ने अपना जीवनसाथी बनाया था।
शादी के लिए श्रीदेवी ने रखी थी शर्त
श्रीदेवी को मिथुन के शादीशुदा होने से कोई दिक्कत नहीं थी। पर उनकी शर्त थी कि पहले वह योगिता बाली से तलाक लें उसके बाद ही शादी का रिश्ता पक्का होगा। इसके बाद मिथुन ने तलाक के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पर योगिता बाली ने हार नहीं मानी और अपने रिश्ते को बचाने के लिए आत्महत्या तक की कोशिश कर डाली। उस घटना के बाद मिथुन होश में आए और उन्होंने श्रीदेवी से किनारा कर लिया। बाद में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली जबकि मिथुन दा ने सिनेमा से सियासत की दुनिया का हिस्सा बन गए।
और पढ़ें:
विराट कोहली संग हॉस्पिटल पहुंची अनुष्का शर्मा, क्या दूसरी बार बनने वाली हैं मां?
इन 4 वजहों से Brahmastra बॉक्स ऑफिस पर हो सकता है फेल, एक वजह से तो 2 बड़ी फिल्में हो गई थी फ्लॉप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।