जब डॉक्टर्स ने ऋतिक के पापा को कहा था, 'कैंसर की वजह से काटनी पड़ सकती है जीभ', ऐसा था रिएक्शन

राकेश रोशन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वो काफी बुरा दौर था, जिससे वे गुजरे।  उनका कहना था कि कैंसर की बीमारी का आभास उन्हें ना जाने कैसे पहले ही हो गया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 8:04 AM IST

मुंबई. फिल्ममेकर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कैंसर से इस साल जंग जीती। एक्टर को पिछले साल 2018 दिंसबर में गले के कैंसर के बारे में पता चला था। इस दौरान उन पर और उनके परिवार पर क्या गुजरी इस बात का पता सिर्फ उन्हें ही है। हाल ही राकेश ने अपनी बिमारी से जुड़ी कई बातें बताई और अपना दर्द बयां किया। उन्होंने दर्द बयां करते हुए कहा कि जब डॉक्टर्स ने उन्हें कहा था कि उनकी जीभ काटनी पड़ सकती है, जिससे जानने के बाद वे काफी डर गए थे।   

बीमारी का हो गया था आभास

Latest Videos

राकेश रोशन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वो काफी बुरा दौर था, जिससे वे गुजरे।  उनका कहना था कि कैंसर की बीमारी का आभास उन्हें ना जाने कैसे पहले ही हो गया था। एक्टर ने बताया कि वो एक दिन अपने दोस्त से मिलने अस्पताल गए थे, जब बाहर आए तो ईएनटी सर्जन की एक लिस्ट देखी, जिसके बाद वे डॉक्टर से जाकर मिले तो डॉक्टर ने उन्हें बायोप्सी की सलाह दी। उन्हें शुरुआत से ही इस बीमारी का एहसास हो गया था कि वो कैंसर की चपेट में आ गए हैं।  

बेटे ऋतिक के घर पर आया था फोन

राकेश रोशन ने इंटरव्यू में आगे बताया कि जब 15 दिसंबर 2018 को बायोप्सी रिपोर्ट आई तो वे बेटे ऋतिक के घर पर मौजूद थे और उनके घर पर फोन आया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इसके साथ ही राकेश बताते हैं कि डॉक्टर्स ने उनसे कहा कि उनकी जीभ काटनी पड़ सकती है। ये सुनकर वो घबरा गए और बोले वो ये सब नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने इलाज करने के लिए बेहतरीन डॉक्टर का पता किया तो अमेरिका के कैंसर सेंटर के हेड जतिन शाह के बारे में पता चला।

पार्टी के बाद डॉक्टर्स ने दी थी सर्जरी की सलाह 

राकेश रोशन ने आगे बताया कि वे 31 दिसंबर की रात को दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी कर रहे थे, लेकिन इन में से किसी को भी उनकी बिमारी के बारे में पता नहीं था। सभी के साथ वे खुद एन्जॉय कर रहे थे और सोच रहे थे, जो होगा देखा जाएगा। इसके बाद 2 जनवरी को उन्हें डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी और तीन हफ्ते के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई। एक्टर ने फिटनेस को लेकर कहा कि जीभ का कैंसर सबसे बुरा होता है। ऐसा होने से मुंह का स्वाद चला जाता है। वे ठीक से चाय, कॉफी और पानी तक नहीं पी पा रहे थे। उनका 10 किलो वजन तक घट गया था। हालांकि, बाद में जब उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए एक्ससाइज शुरू की तो अच्छा महसूस करने लगे थे। वे रोजाना डेढ़ घंटे जिम करते हैं और अब तीन किलो वजन बढ़ गया है। 

बहरहाल, इन दिनों राकेश रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' को लेकर व्यस्त हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?