Hrithik Roshan ने पहली बार सबा आजाद की तस्वीर की पोस्ट, दिल छूने वाली कही ये बात

Published : Feb 25, 2022, 10:24 PM ISTUpdated : Feb 25, 2022, 10:29 PM IST
Hrithik Roshan ने पहली बार सबा आजाद की तस्वीर की पोस्ट, दिल छूने वाली कही ये बात

सार

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने पहली बार इन अफवाहों के बीच सबा  आजाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिल की बात कही है। एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम सबा आजाद (saba azad) के साथ जुड़ रहा है। फैमिली गेट टुगेदर या फिर डिनर डेट पर दोनों साथ नजर आते हैं। जिसकी वजह से बॉलीवुड गलियारे में चर्चा है कि दोनों रियूमर है कि दोनों डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि इन खबरों पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने कुछ नहीं कहा है। दोनों ने चुप्पी साध रखी है। 

लेकिन कहते हैं ना धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। खैर, ऋतिक रोशन ने पहली बार इन अफवाहों के बीच सबा  आजाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए दिल की बात कही है। एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सबा आजाद और नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह दिख रहे हैं। ये तस्वीर उनके बैंडमैडबॉय/मिंक की है।

saba azad  का शो पुणे में होने वाला है

इनका शो पुणे में होने वाला है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा है,‘किल इट दोस्तों।’ बता दें कि सबा आजाद हाल ही में ऋतिक के परिवारवालों के साथ लंच किया था। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऋतिक की फैमिली में सबा को खूब प्यार मिल रहा है। जिससे फैंस को यकीन हो गया है कि वो रोशन परिवरा की बहू बनने वाली हैं।

सुजैन और र ऋतिक रोशन मिलकर कर रहे हैं बच्चों की परवरिश

बता दें कि ऋतिक रोशनरोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक ले लिया था। हालांकि अभी भी दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है।  दोनों अपने बेटों ऋदान और ऋहान की मिलकर देखभाल करते हैं। इतना ही नहीं सुजैन ऋतिक की खुशी देखकर खुश होती है। हाल ही में वो सबा आजाद की प्रशंसा करते नजर आई थीं। 

Hrithik Roshan का ये है अपकमिंग प्रोजेक्ट 

वर्कफ्रंट की बात करें एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही वो 'फाइटर'में भी इस साल दिखाई देंगे। 

और पढ़ें:

NAAGIN 6 SPOILER ALERT: नागिन अपने पहले असुर को करेगी खत्म, ऋषभ करेगा शादी से इंकार

ओवरसाइज टी-शर्ट पहनकर निकलीं ANUSHKA SHARMA, दीपिका पादुकोण ने भी छोड़ा ग्लैमरस लुक

कॉमेडियन Lilly Singh अस्पताल में भर्ती, इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, Jacqueline Fernandez ने मांगी दुआ

Gangubai Kathiawadi की रिलीज पर Alia bhatt रोड शो करती आईं नजर, काला चश्मा और सफेद साड़ी में लूटा लोगों का दिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल