ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद की लेटेस्ट तस्वीरों से हुए सरप्राइज़, फिर किया ये कॉमेन्ट

Published : Nov 22, 2022, 08:35 PM ISTUpdated : Nov 22, 2022, 08:37 PM IST
ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद की लेटेस्ट तस्वीरों से हुए सरप्राइज़, फिर किया ये कॉमेन्ट

सार

 सबा आज़ाद ने इंस्टाग्राम पर आज अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं थी। तस्वीरों में वह सफेद ट्राउजर के साथ काले रंग की जालीदार क्रॉप पहने नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “You talkin to me???” Have a look:, इस  पर उनके बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन ने रिएक्ट किया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan was surprised by the latest pictures of girlfriend Saba Azad। सुपरस्टार ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने आज यानि 22 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेहद यूनिक पिक्स शेयर की हैं। तस्वीरों में वह सफेद ट्राउजर के साथ ब्लैक की जालीदार क्रॉप पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लिप्स को डार्क रेड कलर  किया हुआ है। वहीं इसके साथ उन्होंने ब्लैक शूज़ कैरी किए हैं । 

सबा आज़ाद की तस्वीरों पर ऋतिक का रिएक्शन
 इस फिल्म की शूटिंग की वजह से ऋतिक अपनी गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद से फिलहाल दूर हैं, लेकिन एक्टर ने उन्हें खास महसूस कराने के लिए  सबा की लेटेस्ट तस्वीरों पर प्यारा सा कमेंट जरुर किया है।
 
इससे पहले आज सबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं थी। तस्वीरों में वह सफेद ट्राउजर के साथ काले रंग की जालीदार क्रॉप पहने नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “You talkin to me???” Have a look:


 
तस्वीरें शेयर करने के तत्काल बाद, ऋतिक ने इस पर एक कॉमेन्ट किया, वह उसकी खूबसूरती से सरप्राइज थे, उन्होंने लिखा- "वाह" और इसके साथ एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है। सैफ की बहन सबा अली खान ने इसपर लिखा, 'फैब'।

ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ चल रही अफवाहों पर किया रिएक्ट
हाल ही में, मीडिया रिपोर्ट  में  बताया गया था कि ऋतिक और सबा अपने रिश्ते को  ऑफीशियल करने जा रहे हैं, वे एक शानदार अपार्टमेंट में लिवइन रह सकते हैं। हालांकि ऋतिक ने भी इन खबरों का खंडन किया और ट्वीट किया, “इसमें कोई सच्चाई नहीं है। एक सार्वजनिक शख्सियत के रूप में, मैं समझता हूं कि मैं  दायरे में रहूंगा, लेकिन यह सबसे अच्छा है कि हम फेक खबरों को दूर रखें। 

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) को आखिरी बार सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में देखा गया था, इस समय वे अपकमिंग फिल्म, फाइटर की शूटिंग में मशगूल हैं। इस मूवी की टीम ने हाल ही में इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग शुरू करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य के लिए फ्लाइट पकड़ी थी । इस फिल्म दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभा रहीं हैं। ये ऋतिक और दीपिका की साथ- साथ पहली फिल्म है। 

ये भी पढ़ें- 

Bholaa Teaser : अजय देवगन ने नन्हें सिपाही के सामने किया सरेंडर, देखें वीडियो
टॉपलेस हो SEXY उर्फी जावेद ने मोबाइल के बाद गिलास से ढका बदन, एक बोला- गिलास हटी दुर्घटना घटी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?