1900 Cr की फिल्म को BOX OFFICE पर बचाने मेकर्स ने फिर चली चाल, इस मास्टर स्ट्रोक से खेला नया दाव

Published : Nov 22, 2022, 12:35 PM ISTUpdated : Nov 22, 2022, 03:27 PM IST
1900 Cr की फिल्म को BOX OFFICE पर बचाने मेकर्स ने फिर चली चाल, इस मास्टर स्ट्रोक से खेला नया दाव

सार

हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 1900 करोड़ की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने मेकर्स ने फिर से एक तगड़ी चाल चली है और मूवी का नया ट्रेलर लॉन्च किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉक्स ऑफिस का गणित सही बैठ पाया और वो भी खासकर बॉलीवुड फिल्मों के लिए। इस साल आई कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो सभी फ्लॉप साबित हुईं। इतना ही नहीं इस साल तो बॉक्स ऑफिस पर दिग्गजों का नाम भी काम नहीं आ पाया। वहीं, कमाई के मामले में साउथ के साथ हॉलीवुड फिल्मों ने भी बॉलीवुड को टक्कर दी। एक फिर हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way Of Water) सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 1900 करोड़ के बजट में तैयार ये फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर मेकर्स काफी कन्फ्यूज हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि कहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का गणित उल्टा ना पड़ जाए। इसी बात ने बचने के लिए मेकर्स ने माइंड गेम खेलते हुए तगड़ी चाल चली है और फिल्म का नया ट्रेलर कुछ मिनट पहले ही रिलीज किया है। सामने आया नया ट्रेलर काफी धमाकेदार है और सोशल मीडिया पर फैन्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 


13 साल बाद रिलीज हो रहा सीक्वल
आपको बता दें कि जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2009 में रिलीज हुई थी। इसका सीक्वल 13 साल बाद रिलीज किया जा रहा है। ट्रेलर में पैंडोरा की समुद्री दुनिया को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। सीक्वल को पहली फिल्म की घटनाओं के 13 साल बाद सेट किया गया है क्योंकि इसमें एक नए खतरे  के बीच जेक (सैम वर्थिंगटन) और नेतिरी (जो सलडांडा) के परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जिसका उन्हें सामना करना होगा। ट्रेलर में अंडर वॉटर सीक्वेंस को शानदार तरीके से दिखाया गया है। नए ट्रेलर में जेक और नेतिरी से ध्यान हटाकर रीफ-नावी क्लैन पर फोकस किया गया है। इसमें दिखाया कि जेक अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जल जनजाति, मेटकायिना कबीले की ओर मुड़ता है क्योंकि उसे रिर्सोस डेवपलमनेंट एडमिनिस्ट्रेश से खतरा है।


6 भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि जैम्स कैमरून की फिल्म 16 दिसंबर को 6 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज की जाएगी। सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना के अलावा अवतार: द वे ऑफ वॉटर में सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, एडी फाल्को, जेमाइन क्लेमेंट और केट विंसलेट लीड रोल में हैं।


- अवतार: द वे ऑफ वॉटर  का नया ट्रेलर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा-  ऐसा लगता है कि पूरी अवतार फिल्म फ्रेंचाइजी पिछले दस सालों में डेवलप हुई है। ग्राफिक्स कहीं अधिक रियलिस्टिक हैं। एक अन्य ने लिखा- संगीत, विजुअल्स  डायलॉग्स.. सब कुछ शानदार है, बहुत ही बेहतरीन है ट्रेलर। एक ने लिखा- यदि आपने सिनेमाघरों में पहली फिल्म कभी नहीं देखी है तो आपको अंदाजा नहीं होगा कि यह कितनी शानदार है। एक ऐसी फिल्म जिसे वास्तव में सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए। एक ने लिखा- कैमरून ने फिल्म नहीं बनाई बल्कि एक यूनिवर्स क्रिएट किया है।

 

ये भी पढ़ें
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी

आधी रात को मोनालिसा ने बेडरूम में मनाया बर्थडे, SEXY ड्रेस में पति को Kiss करती आई नजर, 6 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी