'इंडियन आइडल' फेम पवनदीप राजन बने म्यूजिक कम्पोजर, पहली बार इस फिल्म के गाने के लिए बनाई धुन

पवनदीप राजन ने पहली बार कोई गीत कम्पोज किया है, जो दर्शकों के दिलों को छू रहा है। गाना जुबिन नौटियाल ने बेहद मेलोडियस आवाज़ और अंदाज़ में गाया है। रोचक तथ्य यह है कि इस गीत को फ़िल्म के प्रोडयूसर सुभाष काले ने रूबी फुलेरा के साथ मिलकर लिखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के विजेता उत्तराखंड के रहने वाले सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) अब म्यूजिक डायरेक्टर भी बन गए हैं। जी हां, अपकमिंग फिल्म 'प्रेम गीत 3' का रोमांटिक सांग 'कोई न कोई नाता है' को उन्होंने कम्पोज़ किया है। निर्माता सुभाष काले की इस फ़िल्म का यह जबरदस्त गीत ज़ी म्यूजिक से रिलीज हुआ है, जिसे कुछ ही समय में लाखों लोगों ने देख लिया है।

गाने को लेकर क्या बोले पवनदीप राजन

Latest Videos

पवनदीप राजन ने बताया , "ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। हिंदी फिल्म में मेरा कम्पोज़ हुआ गाना आना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा एहसास है। निर्माता सुभाष काले जी ने मुझे बहुत बड़ा अवसर दिया है। इस फ़िल्म के लिए अच्छा म्यूजिक देने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। 'प्रेम गीत 3' कमाल का सिनेमा बना है। इस फ़िल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इसमें लव स्टोरी के साथ जबर्दस्त एक्शन भी है। सुभाष काले जी ने मुझे काफी आज़ादी दे रखी थी कि मैं जैसा म्यूजिक कम्पोज़ करना चाहता था, वैसा कर सकूं। जुबिन नौटियाल की आवाज़ इस गीत के लिए परफेक्ट थी, वह हम से सीनियर हैं। हम दोनों उत्तराखंड से हैं। उनके साथ काम करना भी यादगार अनुभव रहा। मैं अपनी इस जर्नी से काफी खुश हूं, सीख रहा हूं।"

फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष काले साझा किया अनुभव

निर्माता सुभाष काले ने बताया, "पवनदीप राजन ने बहुत ही बढ़िया धुन बनाई है। जुबिन नौटियाल ने इसे बड़ी शिद्दत और दिल से गाया है। हमारी फ़िल्म 'प्रेम गीत 3' 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। मैं चाहता हूं कि पवनदीप को 'इंडियन आइडल' में जितना प्यार मिला है, इस गाने को भी दर्शक उतना ही प्यार दें। इस गाने में सुपरहिट होने की सभी क्वालिटी मौजूद है।"

निर्माता सुभाष काले ने अपने गीतकार बनने के संदर्भ में बताया, "जब हम यह गाना कर रहे थे तो पवनदीप उस समय काफी व्यस्त थे। रूबी ने बहुत अच्छा मुखड़ा लिखा था। हम पर जल्द गाना तैयार करने का प्रेशर था, ऐसे हालात में मुझे इस गीत को लिखना लड़ा।"

सुभाष काले ने आगे कहा, "बेशक 'प्रेम गीत 3' एक पीरियड एक्शन फिल्म है, वॉर सीक्वेंस है, मगर इसमे प्यारी सी प्रेम कहानी भी है और इसमे बेहतरीन म्यूजिक है। राहत फतेह अली खान, पलक मुछाल जैसे सिंगर्स ने भी इसमे गाने गाए हैं।"

फिल्म में ये एक्टर्स नजर आएंगे

23 सितंबर, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही 'प्रेम गीत 3' पहली इंडो-नेपाली फिल्म है। इसके टीज़र को भी कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार प्रदीप खड़का इस फ़िल्म के हीरो हैं, मुख्य अभिनेत्री क्रिस्टीना गुरुंग हैं।

प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग के अलावा, प्रेम गीत 3 में शिव श्रेष्ठ, माओत्से गुरुंग, सुनील थापा और मनीष राउत भी हैं। इसका निर्देशन संतोष सेन और दिवंगत चेतन गुरुंग ने किया है। मनदीप गौतम के साथ इस फिल्म को चेतन गुरुंग ने भी लिखा था। सुभाष काले के अलावा, संतोष सेन, प्रशांत कुमार गुप्ता, सुषमा शिरोमणि, मुरली तिलवानी और डॉ. योगेश लखानी प्रेम गीत 3 के निर्माता हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh