जैकलीन फर्नांडीज को मिली जमानत, ED ने किया विरोध तो कोर्ट ने पूछा सबूत है तो अरेस्ट क्यों नहीं किया...

Published : Nov 15, 2022, 04:43 PM ISTUpdated : Nov 15, 2022, 06:38 PM IST
जैकलीन फर्नांडीज को मिली जमानत, ED ने किया विरोध तो कोर्ट ने पूछा सबूत है तो अरेस्ट क्यों नहीं किया...

सार

जैकलीन को नियमित जमानत देने के पहले कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे रखी थी। हालांकि, ईडी के अधिकारी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चली इस केस की सुनवाई में लगातार जमानत का विरोध करते आ रहे हैं।

Jacqueline Fernandez bail: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली कोर्ट ने जमानत दे दी है। जैकलीन को दो लाख रुपये के मुचलका और दो लाख रुपये जमानत देने का आदेश कोर्ट ने किया है। हालांकि, कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर हुई सुनवाई में ईडी ने जमानत का विरोध करते हुए उसके देश छोड़कर भागने की आशंका जताई। लेकिन जैकलीन ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग की हैं, बेवजह उनको परेशान किया जा रहा है। 

बीते दिनों दी थी अंतरिम जमानत

जैकलीन को नियमित जमानत देने के पहले कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे रखी थी। हालांकि, ईडी के अधिकारी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चली इस केस की सुनवाई में लगातार जमानत का विरोध करते आ रहे हैं। 11 November को जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत को 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया था। जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर फ्रॉड केस में आरोपी है। 

ईडी को लगाई थी कोर्ट ने फटकार

इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 नवम्बर को ईडी को फटकार लगाई थी। केस में जैकलीन फर्नांडीज की गिरफ्तारी में कोरमपूर्ति कर रही ईडी से कोर्ट ने पूछा कि अभिनेत्री को अभी तक अरेस्ट क्यों नहीं किया गया। क्यों प्रवर्तन निदेशालय, कार्रवाई करने में भेदभाव बरतते हुए pick and choose का फार्मूला अपना रहा है। दरअसल, अभिनेत्री की जमानत का विरोध करते हुए ईडी ने जब विरोध किया था तो कोर्ट ने फटकार लगाया था।

जैकलीन देश छोड़कर भाग सकती

जैकलीन फर्नांडीज को ईडी लगातार बुलाकर पूछताछ कर रही है। बीते दिनों अभिनेत्री के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया गया था। ईडी ने बताया कि अभिनेत्री को जमानत नहीं दिया जाना चाहिए, वह जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। दलील दी कि जैकलीन देश छोड़कर भाग सकती है। ईडी ने कहा, 'हमने अपनी पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपये नकद नहीं देखे लेकिन जैकलीन ने मनोरंजन के लिए 7.14 करोड़ रुपये खर्च किए। उसने भागने की कोशिश करने के लिए हर हथकंडा आजमाया है क्योंकि उसके पास पर्याप्त पैसा है। इस पर कोर्ट ने पूछ लिया कि जब इतने सबूत हैं तो आप अरेस्ट क्यों नहीं किए? कोर्ट ने पूछा कि 'एलओसी जारी करने के बावजूद आपने जैकलीन को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? अन्य आरोपी जेल में हैं। pick and choose की नीति क्यों अपना रहे आप?

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार राज्यों का बकाया दे नहीं तो सत्ता छोड़े...ममता बनर्जी ने दी धमकी, बोलीं-GST का भुगतान करेंगे बंद

G20 summit:जानिए क्या हुआ जब शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का पहली बार हुआ आमना-सामना

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह