
मुंबई। बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में नाम कमाने वालीं श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस 34 साल की हो गई हैं। 11 अगस्त, 1985 को मनामा, बहरीन में जन्मीं जैकलीन ने पेरेंट्स के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। कोलंबो में पली-बढ़ीं और 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन ने मास कम्युनिकेशन में सिडनी से ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्हें बतौर रिपोर्टर श्रीलंका में काम करने का मौका मिला। जैकलीन मॉडलिंग के लिए भारत आई थीं और फिर यहीं की होकर रह गईं।
अरब देश का प्रिंस था जैकलीन का पहला ब्वॉयफ्रेंड...
बात अगर जैकलीन की पर्सनल लाइफ की करें तो जैकलीन का पहला ब्वॉयफ्रेंड एक राजकुमार था। करियर के शुरुआती दिनों में जैकलीन बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं।
बहरीन की रॉयल फैमिली के बिलॉन्ग वाले खलीफा और जैकलीन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया। क्योंकि उस वक्त उनकी बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान (48) से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं।
15 साल बड़े साजिद से भी रहा अफेयर...
खलीफा के बाद जैकलीन का अफेयर खुद से 15 साल बड़े साजिद से रहा। 2009 में मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। जैसा कि जैकलीन बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन बनना चाहती थीं ऐसे में साजिद ने करियर संवारने में उनकी मदद की। यही वजह रही कि जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल-1' और 'हाउसफुल-2' में ब्रेक मिला।
सेट पर जैकलीन को लोग बुलाने लगे थे भाभी...
2012 में तो बात यहां तक पहुंच गई थी कि साजिद और जैकलीन शादी करने वाले हैं। 'हाउसफुल-2' के सेट पर जैसे ही जैकलीन पहुंचतीं, सब उन्हें भाभी कहकर बुलाने लगते थे। इससे पहले कि शादी तक बात पहुंचती, फरवरी 2013 में जैकलीन को साजिद के पजेसिव नेचर से परेशानी होने लगी। दरअसल, साजिद उनके रोल से लेकर कपड़े तक खुद सिलेक्ट करने लगे थे। इसी बिहेवियर से तंग आकर जैकलीन ने 2013 में साजिद से ब्रेकअप कर लिया।
सलमान और सिद्धार्थ से भी जुड़ा जैकलीन का नाम
- जैकलीन का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ चुका है। फिल्म 'A Gentleman' की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी सुर्खियों में रहीं।
- यहां तक कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की वजह भी जैकलीन को ही माना जाता है। हालांकि इसपर दोनों में से किसी ने कभी खुलकर बात नहीं की।
- सिद्धार्थ के साथ ही जैकलीन का नाम सलमान खान से जुड़ चुका है। 2014 में सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'किक' में कास्ट किया था तभी से ये चर्चे शुरू हुए।
- कई इंटरव्यू में जैकलीन ये कह चुकी हैं कि सलमान सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं दोनों के बीच इसके अलावा और कुछ नहीं है।
रणबीर भी कर चुके जैकलीन को अप्रोच...
- इस फेहरिस्त में वैसे रणबीर कपूर भी शामिल होना चाहते थे, हालांकि जैकलीन ने उन्हें भाव नहीं दिए। दरअसल 2014 में आई 'रॉय' में रणबीर ने जैकलीन के साथ स्क्रीन शेयर किया था। तब वे कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे।
- 2016 में कैटरीना से ब्रेकअप के बाद ऐसी खबरें आईं कि वे जैकलीन को अप्रोच कर रहे हैं। न सिर्फ रणबीर ने उन्हें काफी मैसेज किए बल्कि वे कई बार जैकलीन से डिनर डेट के लिए पूछ चुके हैं।
मॉडलिंग के लिए आईं जैकलीन को मिल गई फिल्म...
जैकलीन मॉडलिंग के उद्देश्य से भारत आई थीं। इस दौरान उन्होंने सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं। बॉलीवुड में जैकलीन की ये पहली फिल्म थी। हालांकि, उन्हें सक्सेस फिल्म 'मर्डर 2' से मिली। वे अब तक 'हाउसफुल (तीनों पार्ट्स), 'किक', 'फ्लाइंग जट' और 'रेस-3' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 9' भी जज किया था।
कई भाषाएं जानती हैं जैकलीन...
जैकलीन कई भाषाएं बोल सकती हैं। अंग्रेजी, हिंदी के अलावा जैकलीन को फ्रेंच, स्पैनिश और अरेबिक भी आती है। जैकलीन ने घुड़सवारी भी सीखी है। उन्होंने मुंबई के प्राइवेट राइडिंग क्लब Amateur Riders Club से इसे सीखा है। 2006 में मिस श्री लंका जीतने के बाद जैकलीन ने उनका पहला कमर्शियल श्रीलंकन वीडियो किया था ‘ओ साथी’। इसके साथ ही वो मैगी के ऐड में भी नजर आ चुकी हैं। जैकलीन को खाना पकाने का काफी शौक है। उन्होंने कोलंबो में Kaema Sutra नाम से रेस्टोरेंट भी खोला है। इस रेस्टोरेंट में वही खाना परोसा जाता है जो उन्होंने अपनी दादी से बनाना सीखा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।