बेटे की शादी के लिए पत्नी Shabana Azmi संग खंडाला वाले फॉर्महाउस पहुंचे Javed Akhtar, जानें पूरी डिटेल्स

Published : Feb 19, 2022, 11:14 AM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 11:18 AM IST
बेटे की शादी के लिए पत्नी Shabana Azmi संग खंडाला वाले फॉर्महाउस पहुंचे Javed Akhtar, जानें पूरी डिटेल्स

सार

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 19 फरवरी को लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी करने वाले हैं। कपल शनिवार को खंडाला वाले फॉर्महाउस में शादी करेंगे। बेटे की शादी के लिए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं।

मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 19 फरवरी को लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी करने वाले हैं। कपल शनिवार को खंडाला वाले फॉर्महाउस में शादी करेंगे। बेटे की शादी के लिए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं। दोनों ब्लैक कलर की कार में यहां पहुंचे। बता दें कि शादी के बाद कपल 21 फरवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेगा। 

शादी में शामिल होंगे ये मेहमान : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी में उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स के अलावा आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन, आमिर खान, डीनो मोरिया और राकेश ओमप्रकाश मेहरा शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कपल और उनके फैमिली मेंबर्स शादी को बहुत ही सीक्रेट रखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते वेडिंग वेन्यू के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगे।

शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनेगा कपल : 
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर और शिबानी (Shibani Dandekar) ने अपनी शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक इनकी ड्रेस को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। फरहान और शिबानी ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।फरहान की शिबानी के साथ ये दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं।

इस वजह से छोटा होगा वेडिंग सेलिब्रेशन : 
इससे पहले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा था कि कोरोना के चलते हम वेडिंग सेलिब्रेशन को बहुत छोटा रखना चाहते हैं। शिबानी की बात करते हुए जावेद ने बताया था कि वह बहुत अच्छी लड़की है। हम सब उसको बहुत पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें :

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई