
मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 19 फरवरी को लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी करने वाले हैं। कपल शनिवार को खंडाला वाले फॉर्महाउस में शादी करेंगे। बेटे की शादी के लिए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं। दोनों ब्लैक कलर की कार में यहां पहुंचे। बता दें कि शादी के बाद कपल 21 फरवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेगा।
शादी में शामिल होंगे ये मेहमान :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी में उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स के अलावा आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन, आमिर खान, डीनो मोरिया और राकेश ओमप्रकाश मेहरा शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कपल और उनके फैमिली मेंबर्स शादी को बहुत ही सीक्रेट रखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते वेडिंग वेन्यू के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगे।
शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनेगा कपल :
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर और शिबानी (Shibani Dandekar) ने अपनी शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक इनकी ड्रेस को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। फरहान और शिबानी ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।फरहान की शिबानी के साथ ये दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं।
इस वजह से छोटा होगा वेडिंग सेलिब्रेशन :
इससे पहले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा था कि कोरोना के चलते हम वेडिंग सेलिब्रेशन को बहुत छोटा रखना चाहते हैं। शिबानी की बात करते हुए जावेद ने बताया था कि वह बहुत अच्छी लड़की है। हम सब उसको बहुत पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें :
Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।