शादी के 49 साल बाद जया का खुलासा, बताया कौन सी शर्त पर अमिताभ बच्चन ने उनके साथ लिए थे 7 फेरे

जया बच्चन ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खुलासा किया। शादी के 49 साल बाद उन्होंने बताया कि सात फेरे लेने से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके सामने कौन सी शर्त रखी थी। बता दें कि कपल ने जून 1973 में शादी की थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. जया बच्चन (Jaya Bachchan), जो हमेशा अपने एंग्री नेचर के लिए पहचानी जाती हैं, ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से शादी करने को लेकर एक चौंकाने वाला राज खोला है। शादी के करीब 49 साल बाद जया ने बताया कि बिग बी ने उनसे शादी करने से पहले कौन सी शर्त रखी थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक बताया कि उनकी शादी अक्टूबर में होने वाली थी लेकिन उन्हें एक मजबूरी के चलते जून 1973 में ही करनी पड़ी। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि  मिस्टर बच्चन ने उनसे कहा था कि उन्हें ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9 से 5 वाला जॉब करें और वो भी रोज नहीं। आपको बता दें कि जया ने अपनी शादी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलसा नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में किया। वैसे, आपको बता दें कि जोड़े को इंडस्ट्री में आइडल कपल माना जाता है और फैन्स इन्हें पसंद भी करते हैं।


2023 में हो जाएंगे अमिताभ-जया की शादी को 50 साल
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया ने 3  जून 1973 को शादी की थी। 2023 में वे अपनी शादी की 50वीं सालगिर मनाएंगे। इसी बीच जया ने अपनी नातिन के  पोडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में बिग बी से शादी को लेकर कुछ खुलासे किए। उन्होंने बताया- हमाने अक्टूबर में शादी करने का फैसला किया था ताकि मेरे वर्क कमिटमेंट्स पूरे हो सके। लेकिन फिल्म जंजीर की सफलता के बाद उन्हें एक जर्नी पर जाना था लेकिन अमित के पेरेंट्स उन्हें शादी से पहले बाहर नहीं जाने देना चाहते थे और इसलिए उन्होंने जून में ही शादी करने का फैसला किया। उन्होंने बताया- शादी से मिस्टर बच्चन ने शर्त रखी थी कि उन्हें ऐसी पत्नी चाहिए जो 9 ले 5 वाला जॉब करें। उन्होंने मुझे काम करने को कहा लेकिन रोज नहीं। वो चाहते थे कि मैं कुछ अच्छी फिल्मों में और अच्छे लोगों के साथ ही काम करूं। आपको बता दें कि कपल की शादी मुंबई में जया की गॉडमदर के घर पर हुई थी। 

Latest Videos


जया बच्चन का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि जया बच्चन ने बिग बी शादी के बाद कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन फिर परिवार और बच्चों की खातिर करियर में ब्रेक ले लिया। लंबे समय बाद उन्होंने कम बैक किया था। हालांकि, अब भी वे ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती है। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है। करन जौहर की इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को रिलीज हो रही है। 

 

ये भी पढ़ें
30 दिन में 300 Cr की 8 फिल्में BOX OFFICE पर मचाएंगी बवाल, इनमें सलमान-SRK-अक्षय की 1 भी मूवी नहीं

BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी

2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल