
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और अब तक कई लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। मुंबई पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए सुशांत के घरवालों, दोस्तों और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। बता दें कि 14 जून (रविवार) को अपने फ्लैट में सुशांत फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया था। किसी को भी नहीं समझ आ रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जिसके चलते वो ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए? अब जिया खान की मां राबिया आमिन ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर भड़ास निकाली है।
सुशांत की मौत पर नए-नए विवाद
सुशांत की मौत के बाद ही रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं और नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म और बुलिंग को लेकर नई-नई बातें खुल रही हैं। इस मामले में जिया की मां राबिया ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने जरूरत के वक्त सुशांत का साथ नहीं दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- वो काफी चालाक और हेरफेर करने वाली लगती है, वो जानती थी वो वहां पर क्यों है और उसे क्या करना है। उसे सुशांत से बातें करते हुए इस बात का भरोसा दिलाना था कि दवा लेने से उसके साथ कुछ गलत हो रहा है या उसकी काउंसलिंग करते हुए उसे यकीन दिलाना था कि वो मानसिक रूप से बीमार है।
रिया ने क्या किया सुशांत के लिए
राबिया ने कहा- अगर सुशांत परेशानियों से जूझ रहा था तो रिया ने उसके लिए क्या किया। उसने तो जरूरत के वक्त उसका फोन तक नहीं उठाया। या तो उसे पता था कि क्या हो रहा है, या फिर उससे फोन नहीं उठाने के लिए कहा गया था। अगर उसने सुशांत का ध्यान रखा, तो फिर वो सबूत कहा हैं कि जिससे पता चले कि उसने एक प्यारे दोस्त के रूप में उसकी तकलीफों को खत्म करने में मदद की।
सलमान खान पर भी लगाए आरोप
राबिया ने सुशांत की मौत की खभर सुनकर सलमान खान पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था- जो कुछ भी हो रहा है, इससे उन्हें 2015 की याद आ गई। जब वो बेटी की मौत के सिलसिले में सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थीं तो इस दौरान उस ऑफिसर ने उन्हें बताया था कि पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। जब वो पहुंची तो ऑफिसर ने कहा कि उन्हें सलमान खान का फोन आया था। उन्होंने कहा था- वह रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं। कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्या कर सकते हैं मैडम। राबिया के मुताबिक ऑफिसर भी इन चीजों से फ्रस्टेटेड और नाराज लग रहा था। फिर वो मामले को दिल्ली के उच्च अधिकारियों तक ले गईं और उन्होंने इसकी शिकायत की।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।