फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक पर भड़की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे

Published : Jul 10, 2019, 03:43 PM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 06:05 PM IST
फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक पर भड़की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे

सार

संदीप के बयान पर रेणुका शहाणे ने खुलकर नाराजगी जताई और प्यार में किसी भी तरह की हिंसा को गलत बताया है। 

मुंबई. फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी अपने बयानों को लेकर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भड़क गई हैं। उन्होंने कहा है, यहां फिल्म की बात नहीं हो रही है। वह असल जिंदगी की बात कर रहे हैं। उनका कहना है जो औरतें रिलेशनशिप में हिंसा का विरोध कर रही हैं, उन्होंने प्यार ही महसूस नहीं किया। यह बड़ा अजीब बयान है। मैं अपनी जिंदगी बहुत प्यार से अपने साथी के साथ जी रही हूँ। हमारी शादीशुदा जिंदगी बहुत बड़ी है। मुझे नहीं लगता है कि किसी भी प्यार वाले रिश्ते में हिंसा जायज है। डोमेस्टिक वायलेंस को हम प्यार का नाम नहीं दे सकते हैं।  


हाल ही में संदीप रेड्डी ने बयान दिया था कि, अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है, थप्पड़ खाने के लिए तैयार रहे हैं। जब आप किसी पुरुष या स्त्री से बहुत गहराई से प्रेम करते हैं, तो उसमें काफी ईमानदारी होती है। ऐसे में अगर एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है, तो मुझे नहीं लगता है उनके बीच प्यार है। संदीप ने प्यार को डेमोक्रेटिक वॉयलेंस करार दिया था। जिसके बाद वे एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के निशाने पर आ गए थे। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम
January 2026 के दूसरे शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 15 फ़िल्में, लगेगा हॉरर से एक्शन तक का तड़का!