अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस गाने पर नचाना चाहता है ये सिंगर, जताई इच्छा

24 फरवरी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर आने वाले हैं। ट्रंप अहमदाबाद लैंड करेंगे, जहां पर उनके स्वागत के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। ट्रम्प के स्वागत में सिंगर कैलाश खेर गाने भी गाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 5:09 AM IST

मुंबई. 24 फरवरी सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर आने वाले हैं। ट्रंप अहमदाबाद लैंड करेंगे, जहां पर उनके स्वागत के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। ट्रम्प के स्वागत में सिंगर कैलाश खेर गाने भी गाएंगे और कैलाश ने इसके लिए स्पेशल परफॉर्मेंस भी तैयार की है। इसके साथ ही सिंगर का कहना है कि वो डोनाल्ड ट्रम्प को एक गाने पर नचाना भी चाहते हैं। 

कैलाश खेर ने जताई इच्छा 

कैलाश खेर, ट्रम्प के स्वागत में नमस्ते नाम का गाना गाने वाले हैं। अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया कि 'जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इस कार्यक्रम की समाप्ति होगी। इसके साथ ही कैलाश ने ट्रंप को इस गाने पर नचाने की इच्छा भी जताई है। सिंगर ने कहा कि उनका बस चले तो वो 'अगड़ बम-बम लहरी' पर ट्रम्प को नचा दें। 

यहां पर परफॉर्मंस देंगे कैलाश खेर 

बता दें, कैलाश खेर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ये भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है, जिसमें 1.25 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर 22 किलोमीटर लम्बा रोड शो भी होने वाला है। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प की बात करें तो वो 2 दिन के भारत दौरे के लिए आ रहे हैं। इस मौके पर ट्रम्प आगरा के ताजमहल भी घूमेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रेड और अन्य विषयों पर बातचीत करेंगे। 

 

ट्रम्प को पसंद आई आयुष्मान की गे लव स्टोरी 

ट्रम्प को आयुष्मान की गे लव स्टोरी की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पसंद आई है। जिसकी उन्होंने तारीफ की है। दरअसल, मानवाधिकार और LGBTQ ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से जुड़ा एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है। भारत में समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब इस फिल्म के सहारे देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरूक और जीतने की कोशिश की जा रही है, वाह।' राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीटर गैरी टैचेल के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ की है और ग्रेट बताया है।

 

 

Share this article
click me!