उज्जैन में महाकाल लोक की लॉन्चिंग पर कैलाश खेर करेंगे परफॉर्म, पीएम मोदी करेंगे मेगा कॉरिडोर का उद्घाटन

 जय श्री महाकाल गान 'महाकाल लोक' पर बेस्ड थीम सांग  होगा।  पीएम मोदी इस गलियारे से यात्रा करेंगे, इस दौरान ही कलाकार अपनी प्रस्तुतियां आरंभ करेंगे।  इस दौरान सूफी गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक विशेष गान 'शिव स्तुति' प्रस्तुत करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kailash Kher will perform at the launch of Mahakal Lok in Ujjain : उज्जैन में प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भगवान शिव को समर्पित एक सूफी सांग  को  कैलाश खेर अपने विशेष अंदाज में गाएंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेगा कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी है। जय श्री महाकाल गान 'महाकाल लोक' पर बेस्ड थीम सांग  होगा। शनिवार को राज्य के संस्कृति विभाग और महाकालेश्वर मंदिर ने संयुक्त रूप से ट्विटर पर राष्ट्रगान का पोस्टर जारी किया है। 

पीएम मोदी करेंगे प्रोजेक्ट का उद्घाटन    
पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास प्रोडेक्ट के पहले चरण को समर्पित करेंगे। "प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को समर्पित किए जाने वाले 'महाकाल लोक' के उद्घाटन के लिए व्यापक इंतज़ाम किए जाएंगे। पीएम मोदी उज्जैन पहुंचने के बाद सीधे मंदिर परिसर में जाएंगे, और महाकालेश्वर में 'पूजा' करेंगे। इसके बाद वह नए कॉरिडोर के मुख्य द्वार 'नंदी द्वार' पर जाएंगे और कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।"

 

Latest Videos

 कैलाश खेर  विशेष गान 'शिव स्तुति' प्रस्तुत करेंगे
जैसे ही वह गलियारे से यात्रा करेंगे, इस दौरान ही कैलाश खेर और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां आरंभ करेंगे।  इस दौरान सूफी गायक कैलाश खेर भगवान शिव को समर्पित एक विशेष गान 'शिव स्तुति' प्रस्तुत करेंगे। उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार पाठक ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया, "गान विशेष रूप से 'महाकाल लोक' के निर्माण को चिह्नित करने के लिए बनाया गया है ।" एक अन्य अधिकारी ने बताया कि खेर अपनी टीम कैलासा के साथ प्रस्तुति देंगे। राज्य के प्रचार विभाग द्वारा जारी किए गए 30 सेकंड के एक वीडियो में खेर को जनता को संबोधित करते हुए दिखाया गया है और दावा किया गया है कि पीएम मोदी द्वारा इस गान का भी उद्घाटन किया जाएगा। कैलाश खेर पहले ही  'बाबम बम', 'शिवोहम' और 'देवों के देव' जैसे गाने गा चुके हैं ।
 

और पढ़ें...

65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat