
मुंबई. साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal )ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। एक्ट्रेस मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे (kajal agarwal baby) को जन्म दिया है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं काजल अग्रवाल भी अच्छी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजल अग्रवाल का आखिरी महीना चल रह रहा था। पांच दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पति गौतम किचलू को प्रेग्नेंसी के सफर में साथ देने के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा था। हालांकि कपल ने अभी इस न्यूज की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की थी। इसके बाद 1 जनवरी 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर और तस्वीर शेयर करती थी।
माता-पिता बनकर काजल और गौतम बेहद खुश हैं
ना तो काजल ने और ना ही गौतम किचलू ने अभी बेबी होने की खबर की पुष्टि की है। वहीं, ‘बॉलीवुड बबल’ की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने घर में एक बेटे का स्वागत किया है। दोनों पहली बार माता-पिता बनकर बेहद खुश हैं।
काजल ने गौतम के लिए लिखा थैक्यू नोट
काजल ने पांच दिन पहले दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके एक नोट लिखा था। उन्होंने अपने पति गौतम किचलू की तारीफ में दिल छूने वाली बात लिखी। काजल ने लिखा,'एक लड़की के लिए सबसे अच्छा पति और होने वाले पिता के लिए धन्यवाद। इतना निस्वर्था होने के लिए धन्यवाद, लगभर हर रात मेरे साथ जागने के लिए, जबकि मुझे मॉर्निंग सिक्नेस थी, मेरे साथ सोफे पर हफ्तों तक डेरा डालने के लिए क्योंकि यह मेरे लिए सोने की सबसे आरामदायक जगह थी। मेरा ख्याल रखने के लिए मुझे प्यार करने के लिए। हमारा प्यारा सा बच्चा आने से पहले मैं चाहती हूं कि आप यह जान लें कि आप कितने अद्भुत हैं और आप एक बेहतरीन पिता भी होंगे।'
'बच्चा आने का बाद हमारा जीवन बदल जाएगा'
इसके आलावा भी काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के लिए कई बातें लिखीं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा जीवन तेजी से बदलने वाला है और मैं इसके लिए बहुत आभार हूं। उन्होंने कहा कि माता-पिता बनने के बाद हमारे पास अब अकेले समय नहीं होगा। हम हर वीकेंड मूवी नहीं जा पाएंगे। चारों तरफ लेटकर सो भी नहीं पाएंगे। हम पार्टी नहीं कर पाएंगे। लेकिन हमारे पास एक सुंदर बच्चा होगा जो हमारे दिलों को इतनी खुशी से भर देगा।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।