कमल हासन का पल्लू सरका था तो असिस्टेंट डायरेक्टर का हुआ था बुरा हाल, सुपरस्टार ने बताया मजेदार वाकया

Published : Jun 02, 2022, 04:37 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 04:41 PM IST
कमल हासन का पल्लू सरका था तो असिस्टेंट डायरेक्टर का हुआ था बुरा हाल, सुपरस्टार ने बताया मजेदार वाकया

सार

साउथ और हिंदी फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कमल हासन हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (ViKram) 3 जून को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी के प्रमोशन में इन दिनों वो बिजी हैं। फिल्म तेलुगू, मलयालम  और हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए कमल हासन  कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस शो के दौरान कमल, कपिल शर्मा के साथ हंसी मजाक करते दिखाई दिए। 

मेकर्स ने इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कपिल शर्मा कमल हासन से कई चीजें पूछते नजर आ रहे हैं। कपिल ने उनकी सुपरहिट फिल्म 'चाची 420' (Chachi 420) के बारे में पूछा। इस मूवी में कमल हासन औरत का भेष बदलते रहते थे। मशहूर कॉमेडियन ने पूछा,'जब आप चाची 420 बनकर शूटिंग कर रहे थे तो किसी का आप पर दिल आया?' जिस पर कमल हासन ने उस वक्त को याद करके कहा कि एक मजेदार किस्सा बताता हूं,'जब असिस्टेंट डायरेक्टर मुझे डायलॉग्स बताने आता था और जब मैं नीचे देखता था तो वह कांपने लगता था, क्योंकि मेरी साड़ी का पल्लू गिर जाता था।' यह सुनकर कपिल शर्मा , अर्चना सिंह जोर जोर से हंसने लगते हैं।

1997 में रिलीज हुई थी चाची 420

इसके अलावा कॉमेडी शो में के हर किरदार कमल हासन के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे होते हैं। कमल हासन की फिल्म 'चाची 420' साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अलावा तब्बू, अमरीश पुरी, परेश रावल, आयशा जुल्का, ओमपुरी और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फातिमा सना शेख थीं।

कमल हासन 3 जून को बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका

बता दें कि कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में विजय सेतुपति और फरहद फाजिल भी लीड रोल में हैं। इस मूवी में कमल हासन  कमल हासन एक एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। लोगों का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचानेवाली है। यह फिल्म 200 से ज्यादा की कमाई कर सकता है। साथ ही अक्षय कुमार की मूवी सम्राट पृथ्वीराज के सामने मुश्किल पैदा कर सकती है।

और पढ़ें:

कमल हासन की फिल्म Vikram होगी ब्लॉकबस्टर, इस विधायक ने की भविष्यवाणी, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

अंतिम सफर पर निकले केके, नम आंखों से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस बोल रहे हैं-अलविदा

प्रभास लंबे वक्त से जूझ रहे हैं इस परेशानी से, सालार की शूटिंग पर लगा ब्रेक

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस