कंगना के भाई अक्षत रनोट को लगी हल्दी, बधाई फंक्शन के साथ ही शुरू हुईं शादी की रस्में

Published : Oct 18, 2020, 05:24 PM IST
कंगना के भाई अक्षत रनोट को लगी हल्दी, बधाई फंक्शन के साथ ही शुरू हुईं शादी की रस्में

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) भले ही इन दिनों विवादों से घिरी हों, लेकिन इसी बीच उनके घर से खुशियों से भरी खबर आ रही है। दरअसल, कंगना के भाई अक्षत (Akshat Ranaut) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। कंगना ने इस रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- बधाई हिमाचल की एक परंपरा है। जो मामा के घर शादी का पहला निमंत्रण भेजकर शुरू होती है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) भले ही इन दिनों विवादों से घिरी हों, लेकिन इसी बीच उनके घर से खुशियों से भरी खबर आ रही है। दरअसल, कंगना के भाई अक्षत (Akshat Ranaut) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। कंगना ने इस रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- बधाई हिमाचल की एक परंपरा है। जो मामा के घर शादी का पहला निमंत्रण भेजकर शुरू होती है। इसके बाद बाकी लोगों को निमंत्रण भेजे जाते हैं। बता दें कि कंगना के भाई अक्षत की शादी नवंबर में है। कंगना की बड़ी बहन रंगोली भी दिखीं...

 

इस वीडियो में कंगना के घर वाले हिमाचली गीतों के साथ अक्षत को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कंगना की बड़ी बहन रंगोली चंदेल भी दिख रही हैं। खुद कंगना भी इस रस्म को एन्जॉय करती दिख रही हैं। 

 

भाई की शादी की रस्में शुरू होने से कुछ दिनों पहले तक कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं। थलाइवी के सेट से कुछ फोटो भी कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे। 

 

इसके बाद कंगना ने अपनी अगली फिल्मों तेजस और धाकड़ की ट्रेनिंग भी शुरू की, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आए थे। कंगना पर हाल ही में हिंदू-मुस्लिम में फूट डालने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?