Lock Upp Teaser: न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा, हाथ में डंडा लिए Kangana Ranaut ने दिखाए तीखे तेवर

एकता कपूर के होम प्रोडक्शन ALT Balaji पर आने वाले मोस्ट फीयरलेस रियलिटी शो लॉकअप का टीजर रिलीज हो गया है। इस शो को कंगना रनोट होस्ट करेंगी। वे टीजर में तीखे तेवर दिखाती नजर आ रही है। ये शो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं। वे अब फिल्मों के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो लॉकअप (Lock Uupp) को होस्ट करती नजर आएंगी। ये एकता कपूर के होम प्रोडक्शन ALT Balaji पर आने वाला मोस्ट फीयरलेस रियलिटी शो है। कुछ मिनट पहले ही इस शो का टीजर रिलीज किया गया, जिसे आल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कंगना ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- मेरी जेल ऐसी है, न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा। हाथ में डंडा लिए तीखे तेवर दिखाती नजर आई कंगना। वे जेल में डंडा हाथ में लिए घूमती नजर आ रही है और चेतावनी तक दे रही है। 


ऐसा है लॉकअप का टीजर
सामने आए टीजर में कंगना रनोट कहती है- इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरी आवाज को दबाने के लिए एफआईआर की और नेपोटिज्म का फॉर्मूला लगाया। मेरी लाइफ को चौबिस घंटे का रियलिटी शो बना कर रख दिया, लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रही हूं द बाप ऑफ बिगेस्ट रियलिटी शो माय जेल माय रूल्स। वे आगे कहती है- मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज, जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं। लॉकअप 27 फरवरी से MX Player और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा, बिलकुल फ्री। यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी। 

Latest Videos


- कंगना रनोट द्वारा शेयर किए इस टीजर पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- प्रोमो में भी सेलेब्स की बजा दी, आई लव दिस। एक ने लिखा- इसे देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। एक ने लिखा- जब कंगना की चलती है तो हेटर्स की जलती है। किसी ने कंगना को लेडी बॉस तो किसी ने पॉवरफुल वुमन कहा। इसके अलावा कई फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। आपको बता दें कि टीजर के बाद शो का ट्रेलर आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। 


- वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले कंगना ने टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण कंगना रनोट के प्रोडक्शंस हाउस मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा वो धाकड़ और तेजस में भी दिखेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit