
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं। वे अब फिल्मों के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियलिटी शो लॉकअप (Lock Uupp) को होस्ट करती नजर आएंगी। ये एकता कपूर के होम प्रोडक्शन ALT Balaji पर आने वाला मोस्ट फीयरलेस रियलिटी शो है। कुछ मिनट पहले ही इस शो का टीजर रिलीज किया गया, जिसे आल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कंगना ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- मेरी जेल ऐसी है, न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा। हाथ में डंडा लिए तीखे तेवर दिखाती नजर आई कंगना। वे जेल में डंडा हाथ में लिए घूमती नजर आ रही है और चेतावनी तक दे रही है।
ऐसा है लॉकअप का टीजर
सामने आए टीजर में कंगना रनोट कहती है- इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरी आवाज को दबाने के लिए एफआईआर की और नेपोटिज्म का फॉर्मूला लगाया। मेरी लाइफ को चौबिस घंटे का रियलिटी शो बना कर रख दिया, लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रही हूं द बाप ऑफ बिगेस्ट रियलिटी शो माय जेल माय रूल्स। वे आगे कहती है- मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज, जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं। लॉकअप 27 फरवरी से MX Player और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा, बिलकुल फ्री। यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी।
- कंगना रनोट द्वारा शेयर किए इस टीजर पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- प्रोमो में भी सेलेब्स की बजा दी, आई लव दिस। एक ने लिखा- इसे देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। एक ने लिखा- जब कंगना की चलती है तो हेटर्स की जलती है। किसी ने कंगना को लेडी बॉस तो किसी ने पॉवरफुल वुमन कहा। इसके अलावा कई फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। आपको बता दें कि टीजर के बाद शो का ट्रेलर आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले कंगना ने टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण कंगना रनोट के प्रोडक्शंस हाउस मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा वो धाकड़ और तेजस में भी दिखेंगी।
कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार
Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।