कंगना ने किए कई ट्वीट, बोलीं- किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?

Published : Sep 04, 2020, 08:49 PM IST
कंगना ने किए कई ट्वीट, बोलीं- किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?

सार

मुंबई की तुलना पीओके से करने के मामले में कंगना रनोट और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को जवाब देते हुए कहा, उनको पीओके में दो दिन के लिए सरकारी खर्चे पर भेजना चाहिए। जवाब में कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। 

मुंबई। मुंबई की तुलना पीओके से करने के मामले में कंगना रनोट और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को जवाब देते हुए कहा, उनको पीओके में दो दिन के लिए सरकारी खर्चे पर भेजना चाहिए। नहीं तो हम उनका पूरा बंदोबस्त करके पहुंचा देंगे। एकबार देख लीजिए पीओके क्या है? राउत के बयान के बाद कंगना ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पलटवार किया। 

 

शुक्रवार शाम को एक ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फिल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करियर को दांव पर लगाकर शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए?'

 

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, 'किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूं हां मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?

 

इसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए लिखा, एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफरत का सर्टिफिकेट देने वाले? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया कि आप महाराष्ट्र को मुझसे ज्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहां आने का कोई हक नहीं?


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?