रिंकू शर्मा मर्डर केस में कंगना ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही दिल्ली CM से ये बात

बजरंग दल के एक्टिविस्ट रिंकू शर्मा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब कंगना रनोट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।  कंगना ने केजरीवाल को टैग कर ट्वीट किया है और लिखा- डियर अरविंद केजरीवाल जी, मुझे आशा है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, आप पॉलिटिशियन हैं, उम्मीद है कि आप स्टेट्समैन भी बनें। बता दें कि रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या बर्थडे पार्टी में झगड़े के दौरान हुई, जबकि रिंकू शर्मा के भाई मन्नू ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में सक्रिय रहने के चलते रिंकू की हत्या की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 5:10 AM IST / Updated: Feb 13 2021, 10:42 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के एक्टिविस्ट रिंकू शर्मा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब कंगना रनोट (kangana ranaut) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल का एक पुराने ट्वीट को शेयर किया है। कंगना ने केजरीवाल को टैग कर ट्वीट किया है और लिखा- डियर अरविंद केजरीवाल जी, मुझे आशा है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, आप पॉलिटिशियन हैं, उम्मीद है कि आप स्टेट्समैन भी बनें। कंगना ने इससे पहले भी ट्वीट कर लिखा था- रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करें और अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें, किसी दिन कोई और हिंदू जय श्री राम कहने पर सामूहिक रूप से मार दिया जाएगा।  अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा था- सॉरी हम असफल रहे। 


बता दें कि रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या बर्थडे पार्टी में झगड़े के दौरान हुई, जबकि रिंकू शर्मा के भाई मन्नू ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में सक्रिय रहने के चलते रिंकू की हत्या की गई। पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीड़ित के घर की तरफ लाठियां लेकर जा रहे हैं।

 

रिंकू शर्मा लैब टेक्निशियन के तौर पर काम करता था। घटना के बाद से ही इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि 10 फरवरी को एक इलाके के कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्त्रां में एकत्र हुए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान एक रेस्त्रां को बंद किए जाने को लेकर झगड़ा हुआ। यह एक पुरानी कारोबारी मसला था। झगड़ा होने के बाद सभी अपने घरों को लौट गए।


बता दें कि बीजेपी की ओर से भी सांसद हंसराज हंस पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। दिल्ली बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता ने भी मुलाकात की। आदेश गुप्ता ने कहा- दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह पूछना चाहती है कि वह रिंकू शर्मा की हत्या के बाद मौन क्यों है? इसके साथ ही, बीजेपी ने परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान भी किया है। इसी बीच मंगोलपुरी में आरोपियों के रिश्तेदारों के घर में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
     

Share this article
click me!