Kangana Ranaut के सामने सबको टेकने होंगे घुटने, आ रहा है LockUupp का टीजर, इस दिन से शुरू होगा शो

कंगना रनोट जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं। वे अब फिल्मों के साथ ही एकता कपूर के एक रियलिटी शो लॉक्प (LockUupp) को होस्ट करती नजर आएंगी। कुछ मिनट पहले कंगना और एकता दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि इस शो का टीजर गुरुवार 11 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। 

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की गिनती उन स्टार्स में होती है जो खुद को लाइमलाइट में लाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कंगना जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं। वे अब फिल्मों के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के एक रियलिटी शो लॉक्प (LockUupp) को होस्ट करती नजर आएंगी। वे एकता कपूर के होम प्रोडक्शन ALT Balaji पर आने वाले किसी मोस्ट फीयरलेस रियलिटी शो को होस्ट करेंगी। कुछ मिनट पहले कंगना और एकता दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि इस शो का टीजर गुरुवार 11 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मेरे सामने अब सबको करने पड़ेंगे घुटने, इस भड़ास जेल में होगा अत्याचारी खेल। कल हो रहा टीजर आउट। #LockUpp 27 फरवरी से @altbalaji और @mxplayer @ektarkapoor पर स्ट्रीमिंग। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो का कॉन्सेप्ट अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो 'टैम्पटेशन आइलैंड' से लिया गया है।


कंगना रनोट का बिंदास अंदाज
कंगना रनोट ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वे एकदम बिंदास अंदाज में नजर आ रही है। गोल्डन कलर के आउटफिट में वे एक शख्स के कंधे पर पैर रखे नजर आ रही है। वहीं, उनके एक हाथ में हथकड़ी भी दिख रही है। आपको बता दें कि ये शो 27 फरवरी से शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे। माना जा रहा है कि इस शो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी हिस्सा ले सकती हैं। ये शो 8 से 10 हफ्तों यानी करीब 2 महीने तक चलेगा, जिसमें सभी पार्टिसिपेंट घर में कैद रहेंगे। हर जगह कैमरे लगे होंगे। वहीं, उनको घर में बने रहने के लिए अलग-अलग और बेहद कठिन टास्क से गुजरना होगा। लोग घरवालों की सभी हरकतों को 24 घंटे एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

Latest Videos


कंगना रनोट का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले कंगना ने टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण कंगना रनोट के प्रोडक्शंस हाउस मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा वो धाकड़ और तेजस में भी दिखेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
क्यों Shahid Kapoor की एक्ट्रेस ने सबसे बड़े बैनर की इन हाउस हीरोइन बनने से किया था मना, हुआ खुलासा

Gangubai Kathiawadi:बालों में गजरा, सफेद साड़ी और काजल लगाए खूबसूरत दिखीं Alia Bhatt, रिलीज हुआ Dholida गाना

2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना