- Home
- Entertainment
- TV
- अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार
अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार
मुंबई. टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) की शादी को 11 साल हो गए हैं। और अब जाकर कपल पेरेंट्स बनने वाला है। गुरमीत ने पत्नी के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी के साथ खुशखबरी शेयर की थी। इस फोटो में देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। फोटो शेयर कर गुरमीत ने लिखा था- टू बीइंग 3... चौधरी जूनियर आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। #parentstobe #gurbina। उनके द्वारा शेयर फोटो पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। दोनों की जोड़ी टीवी की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। हाल ही में देबिना ने अपने बेहद खूबसूरत बेडरूम का टूर करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने दिखाया था कि उनका घर अंदर से कैसा दिखता है। देबिना का बेडरूम व्हाइट और लाइट पिंक शेड से पेंट किया गया है। उनके कमरे की हर चीज या तो सफेद है या फिर लाइट शेड की। उन्होंने घर के हर कोने को बेहद शानदार तरीके से सजाया है। नीचे देखें गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर की इन साइड फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
गुरमीत ने 15 फरवरी, 2011 को एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से शादी की। देबिना रामायण में सीता का रोल निभाती थीं। रामायण में साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आए और यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई। आगे चलकर छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया।
ड्रेसिंग टेबल के अलावा देबीना के कमरे में फुल लेंथ मिरर भी है, जिसमें वे खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक निहार सकती हैं। इसमें खूबसूरत लाइट्स भी लगे हुए हैं।
बेड की खासियत बताते हुए देबीना ने कहा था ये 21 इंच का मैट्रेस है। उनका बेड लो साइज का है जैसा कि वे चाहते थे। गुरमीत के बेड साइड, बुकशेल्फ रखी है, जहां उनकी ट्रॉफीज और कुछ किताबें हैं।
बेडरूम से निकलकर अगर देबिना के किचन में जाएं, तो यह बहुत ही ज्यादा स्पेशियस है। यहां भी व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। देबीना ने कई बार अपने ब्लॅग्स में किचन एरिया को दिखाया है।
उनका डाइनिंग एरिया एक छोटी फैमिली के मुताबिक बिल्कुल परफेक्ट है। उनके डाइनिंग एरिया में भी लाइट ग्रे शेड रखा गया है। डाइनिंग टेबल और चेयर भी सेम कलर के हैं।
देबिना के घर की बालकनी भी बेहद खूबसूरत है। देबीना की बालकनी में पेड़-पौधों तो हैं ही, साथ ही राउंड शेप वॉल मिरर भी लगा हुआ है। इस डेकोरेशन आइटम से देबीना की बालकनी में चार चांद लग गए हैं।
इसके अलावा देबिना के घर की दीवारों पर रामायण में उनके द्वारा निभाए गए राम-सीता के किरदारों की तस्वीरें लगी हैं। इसके साथ ही साथ और भी कई खूबसूरत फोटोज से कपल ने अपने घर को सजाया है।
बता दें कि गुरमीत-देबिना की जोड़ी रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के बाद सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती है। दोनों की लव स्टोरी रामायण के सेट पर ही शुरू हुई थी।
गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे।
शादी के 6 साल बाद 2017 में गुरमीत चौधरी ने उनके होमटाउन बिहार के जयरामपुर गांव में रहने वाली दो लड़कियों को गोद लिया था। इन बच्चियों का नाम पूजा और लता हैं। शुरुआत में दोनों पटना में गुरमीत के भाई और भाभी के साथ रहीं और सालभर वहीं पढ़ाई की।
ये भी पढ़ें
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां