- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला
Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
ऑस्कर का सबसे पहला समारोह 1929 हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में आयोजित किया गया था, जिसकी टिकट सिर्फ 5 डॉलर की थी। पीटर फिंच और हीथ लेजर दो ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें मरणोपरान्त अवॉर्ड से दिया गया।
ऑफिशियली तो पहला ऑस्कर जर्मन एक्टर एमिल जैनिंग्स ने जीता था। बाद में एमिल ने जर्मन तानाशाह हिटलर के लिए काम किया और नाजी सरकार के लिए कई प्रचार फिल्में बनाईं। मगर वे इस अवार्ड के पहले हकदार नहीं थे।
पहला ऑस्कर अवार्ड जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने जीता था, जिसका नाम था रियो टिन टिन। इस कुत्ते को पहले विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस में बचाया गया था। फिर रियो हॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी फेमस हुआ था।
फेमस होने के बाद रियो टिन टिन हॉलीवुड की करीब 27 फिल्मों काम किया। इनमें से चार फिल्में 1929 में रिलीज हुई थीं। इन्हीं में एक में उसकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए अवार्ड कमेटी ने उसे ऑस्कर का हकदार माना।
फिर एकेडमी के पहले प्रेसीडेंट लुई मेयर को लगा कि अगर पहला ऑस्कर किसी कुत्ते को दिया गया तो लोगों में इसका मैसेज अच्छा नहीं जाएगा। इसी कारण अवार्ड कमेटी को फिर से वोट करने को कहा गया। और वोटिंग के बाद जर्मन एक्टर एमिल जैनिंग्स को पहला ऑस्कर मिला।
बता दें कि ऑस्कर अवार्ड का पहला प्रसारण 1953 में किया गया था, जो यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के लिए था। 29 मार्च 1976 से टेलीविजन नेटवर्क एबीसी (ABC) अमेरिका में ऑस्कर अवार्ड्स का प्रसारण कर रहा है।
सबसे कम समय के लिए ऑस्कर अवार्ड समारोह का टेलीकास्ट 1959 में हुआ था, जिसकी स्क्रीनिंग में मात्र 1 घंटा 40 मिनट का समय लगा था। सबसे लंबा ऑस्कर समारोह 4 घंटे 23 मिनट तक चला था। ये समारोह 2002 में आयोजित हुआ था, जिसकी मेजबानी व्हूपी गोल्डबर्ग ने की थी।
ये भी पढ़ें
Oscar 2022: क्या आप जानते है ऑस्कर का असली नाम, क्यों नहीं होता अवॉर्ड जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां
भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS
जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके