- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Oscar 2022: क्या आप जानते है ऑस्कर का असली नाम, क्यों नहीं होता अवॉर्ड जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक
Oscar 2022: क्या आप जानते है ऑस्कर का असली नाम, क्यों नहीं होता अवॉर्ड जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक
- FB
- TW
- Linkdin
बेहद कम लोग जानते हैं कि ऑस्कर विजेता के पास उसकी ट्रॉफी का पूरा मालिकाना हक नहीं होता है। वो चाहकर भी अपनी ट्रॉफी कहीं बेच नहीं सकता है। अवॉर्ड दिए जाने से पहले विजेता से एक एग्रीमेंट साइन कराया जाता है कि वो अपनी ट्रॉफी को 1 डॉलर में अकादमी को ही बेचेंगे। अगर वो ऐसा करने से मना करते हैं तो वो ट्रॉफी अपने पास रखने के हकदार नहीं होते हैं। इस तरह का नियम 1950 से लागू है।
यूं तो सभी इसे ऑस्कर अवॉर्ड के नाम से जानते हैं लेकिन इसके असली नाम से कम ही लोग परिचित है। बता दें कि ऑस्कर का ऑफिशियल नाम अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि 94 साल में सिर्फ एक बार ही ऑस्कर ट्रॉफी लड़की की बनाई गई थी, जिसे 1938 में अमेरिकी एक्टर एडगर बर्गन को दिया गया था, जो अब इस दुनिया में नहीं है।
ऑस्कर की ट्रॉफी से जुड़ा एक अजीबोगरीब फैक्ट ये भी है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मेटल की कमी हो गई थी। और इसी वजह से करीब तीन साल तक ऑस्कर की ट्रॉफी प्लास्टिक से बनाई गई थी और उस पर पेंट किया गया था।
ऑस्कर का सबसे पहला समारोह 1929 हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में आयोजित किया गया था, जिसकी टिकट सिर्फ 5 डॉलर की थी। पीटर फिंच और हीथ लेजर दो ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें मरणोपरान्त अवॉर्ड से दिया गया।
अगर कोई व्यक्ति चाहते हैं कि उसकी फिल्म को नॉमिनेशन में शामिल किया जाए, तो इसके लिए कुछ मानक पूरे करने होते हैं। जैसे की फिल्म 40 मिनट की होनी चाहिए। ये 35 एमएम और 70 एमएम की फिल्म होनी चाहिए। साथ ही फिल्म का मिनिमम रेजोल्यूशन 2048/ 1080 पिक्सल होना चाहिए।
ऑस्कर अवार्ड की हिस्ट्री में ऐसा इंसीडेंट भी सामने आया है जब किसी नेता को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ब्रिटिश सरकार में इन्फार्मेशन मिनिस्टर को 1941 में उनके एक डाक्यूड्रॉमा टार्गेट फॉर टुनाइट के लिए भी ऑस्कर मिला है।
ये भी पढ़ें
Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां
भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS
जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके
साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..