वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार आधी रात को लोकसभा से पास हो गया। बिल पर करीब 12 घंटे चर्चा हुई। इसके बाद मतदान कराया गया। बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट डाले गए।
Waqf Bill: वक्फ बिल लोकसभा से पास, पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट पड़े

Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 लोकसभा में पेश हो गया है। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इस विधेयक के पास होने पर वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन होगा। इसे पूरे भारत में वक्फ संपत्तियों के मैनेजमेंट और रेगुलेशन में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को ठीक करने के लिए बनाया गया है।
Waqf Bill Liveवक्फ बिल लोकसभा से पास, पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट पड़े
Waqf Bill Liveवक्फ बिल पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू
वक्फ बिल पर बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। वोटिंग मत विभाजन विधि से कराई जा रही है। मशीन से मतदान कराने पर कुल 390 वोट पड़े। पक्ष में 226 और खिलाफ में 163 वोट पड़े। 1 सांसद अनुपस्थित रहे।
Waqf Bill Liveराहुल गांधी बोले- मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने का हथियार है वक्फ बिल
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, "वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों व संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया हथियार है। RSS, भाजपा और उनके सहयोगियों ने संविधान पर हमला किया है। यह मुसलमानों को टारगेट करता है। यह भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए मिसाल कायम करता है। कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है।"
Waqf Bill Liveअसदुद्दीन ओवैसी बोले- मैं इस कानून को फाड़ता हूं
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि यह कानून मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाता है। उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इस कानून को फाड़ता हूं। यह बिल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए है।
Waqf Bill Liveलोकसभा में चर्चा का समय रात 11.30 बजे तक बढ़ा
लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा का समय रात 11.30 बजे तक बढ़ाया गया है।
Waqf Bill Liveयोगी फिर बनेंगे यूपी के सीएम: अमित शाह, अखिलेश की नोकझोंक, देखें वीडियो
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर लोकसभा में बहस के दौरान अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच मजेदार नोंकझोंक हुई, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व चयन और वंशवादी राजनीति पर मजाकिया टिप्पणियां शामिल थीं।
Waqf Bill LiveWaqf Bill: अमित शाह बोले- देश तोड़ देगा विपक्ष, वक्फ में नहीं होगा एक भी गैर मुस्लिम
Waqf Bill LiveWaqf Bill: विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले- देश तोड़ दोगे आप लोग
लोकसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, "देश तोड़ दोगे आप लोग। इस सदन के माध्यम से देश भर के मुसलमान भाइयों से कहना चाहता हूं, आपके वक्फ एक भी गैर मुस्लिम नहीं आएगा। इस एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। वक्फ परिषद का काम क्या है? वक्फ की संपत्तियां बेच खाने वाले लोगों को पकड़कर इसके बाहर निकालने का। वक्फ के नाम पर औने-पौने दाम पर संपत्तियों को 100-100 साल किराये पर देने वाले लोगों को पकड़ना है। वक्फ की आमदनी जो गिरती जा रही है, जिसके माध्यम से अल्पसंख्यकों का विकास करना है। ये पैसा जो चोरी होता है उसे पकड़ने का काम वक्फ परिषद करेगा।"
Waqf Bill Liveवक्फ बोर्ड को लाखों करोड़ रुपए की संपत्ति से हुई 126 करोड़ की आमदनी
अमित शाह ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास लाखों करोड़ की संपत्ति है। आमदनी 126 करोड़ रुपए है। यह बिल वक्फ की संपत्ति के रखरखाव के लिए है। भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई होगी। वक्फ की संपत्ति से हुई आमदनी से बेरोजगार मुसलमानों का फायदा होगा। 4 साल में मुसलमान समझ जाएंगे कि यह उनके हित में है।
Waqf Bill Liveअमित शाह बोले- वक्फ में नहीं होगा गैर इस्लामी व्यक्ति
लोकसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विरोध वोट बैंक के लिए है। भ्रम फैलाकर अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है। वक्फ में गैर इस्लामी व्यक्ति नहीं होगा। 2013 में अगर वक्फ कानून में बदलाव नहीं होता तो यह बिल लाने की जरूरत नहीं होती।
Waqf Bill LiveWaqf Bill पर लोकसभा में तीखी बहस, देखें नेताओं के भाषणों के मुख्य अंश
Waqf Bill LiveWaqf Bill पर बोले अनुराग ठाकुर- यह करेगा कांग्रेस के तुष्टिकरण की राजनीति का अंतिम संस्कार
Waqf Bill LiveWaqf Bill: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले- जमीन हड़पना चाहती है सरकार
वक्फ बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि नए वक्फ बिल से 'आंशिक रूप से विवादित' या 'पूरी तरह से विवादित' जमीन को सरकारी जमीन घोषित करके सरकार जमीन हड़पना चाहती है। वक्फ वह जमीन खो देगा जहां कब्रिस्तान या मस्जिदें हैं।
Waqf Bill Liveमुसलमान विरोधी नहीं वक्फ बिल: ललन सिंह
वक्फ बिल पर भाजपा को सहयोगी पार्टी जदयू का साथ मिला है। लोकसभा में चर्चा के दौरान जदयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने खुलकर वक्फ बिल की तारीफ की। कहा कि यह कहीं से भी मुसलमान विरोधी नहीं है।
Waqf Bill LiveWaqf Bill पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कही ऐसी बात कि खिलखिलाकर उठे अखिलेश, देखें वीडियो
Waqf Bill LiveParliament Session: कल्याण बनर्जी बोले-वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने की है कोशिश
तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नए विधेयक के माध्यम से वक्फ की जमीन पर कब्जा करने की साजिश कर रही है। वहीं, DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद ए राजा ने भी लोकसभा में बोलते हुए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है।
Waqf Bill LiveWaqf Bill: इतिहास बन जाएगी धारा 40, जमीन को रातोंरात नहीं बना सकेंगे वक्फ संपत्ति
Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पेश! धारा 40 हटने से क्या होगा? अब वक्फ संपत्ति घोषित करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।
Waqf Bill LiveWaqf Bill: अखिलेश यादव से बोले अमित शाह, आप रहेंगे 25 साल तक सपा अध्यक्ष
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला। इसका जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने दिया। अखिलेश यादव ने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तय नहीं कर पाई है।" इसपर अमित शाह ने कहा, "आप जैसी पार्टियों को सिर्फ 5 सदस्यों में से एक अध्यक्ष चुनना होता है। इसमें देरी नहीं होती। मैं अभी आपसे कहता हूं कि अगले 25 साल तक आप अध्यक्ष बने रहेंगे।"
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए वक्फ बिल लाई है। उन्होंने कहा, "जब भी भाजपा कोई नया विधेयक पेश करती है, तो वह अपनी विफलताओं को छिपाती है।"
Waqf Bill LiveWaqf Bill: रविशंकर प्रसाद बोले- वक्फ की संपत्ति लूटने नहीं देंगे
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा, "हम वक्फ की प्रॉपर्टी लूटने नहीं देंगे। वक्फ बिल गैर संवैधानिक नहीं है। वक्फ की 8 लाख संपत्ति पर कितने जनहित के काम हुए? वक्फ की संपत्ति से आमदनी हो तो एतराज क्यों? वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है। वक्फ की जमीन रेगुलेट करना जरूरी है।"