प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने विपक्ष पर कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत, NEET, जांच एजेंसी समेत विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान हंगामा करते हुए पूरा विपक्ष सदन से वाकऑउट कर गया। उपराष्ट्रपति धनखड़ नाराज भी हो गए। पीएम के धन्यवाद भाषण के बाद राज्यसभा अनिश्चित कालीन के लिए स्थगित कर दी गई।