India vs Pakistan: भारत के सामने कितनी है पाकिस्तानी सेना की औकात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त तेवर अपनाया है। सिंधु जल संधि खत्म कर भारत ने पाक के खिलाफ कई डिप्लोमैटिक एक्शन लिए हैं। वहीं, अब मिलिट्री एक्शन होना बाकी है। जानते हैं युद्ध हुआ तो भारत के सामने कितनी देर टिकेगा दुश्मन?

1- वर्ल्डवाइड रैंकिंग
Global Firepower Strength के मुताबिक, भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतर सेना है। वहीं, पाकिस्तान इस मामले में टॉप-10 से भी बाहर यानी 12वें नंबर पर है।
2- वर्ल्डवाइड स्कोर
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक, भारत का स्कोर 0.1184 है। वहीं पाकिस्तान का स्कोर महज 0.2513 है। जिसका स्कोर जितना कम होता है, उसे उतना ताकतवर माना जाता है। मसलन 0.0000 स्कोर सबसे परफेक्ट माना जाता है।
3- कुल मिलिट्री सैनिक
भारत के पास कुल 51,37,550 सैनिक हैं, वहीं पाकिस्तान के पास महज 17,04,000 सैनिक हैं। भारत के पास कुल एक्टिव पर्सनल सैनिक 14,55,550 हैं। वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ 6,54,000 हैं।
4- पैरामिलिट्री फोर्स
भारत के पास कुल 25,27,000 पैरामिलिट्री फोर्स है। वहीं पाकिस्तान के पास ये आंकड़ा सिर्फ 5 लाख है।
5- एयरफोर्स सैनिक
भारत के पास कुल 3,10,575 एयरफोर्स सैनिक हैं। वहीं पाकिस्तान के पास 78,128 एयरफोर्स पर्सनल हैं।
6- एयर पावर
भारत के पास कुल 2229 एयरक्रॉफ्ट हैं। इनमें 513 फाइटर्स, 130 अटैक टाइप, 351 ट्रेनर्स, 899 हेलिकॉप्टर्स और 80 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं। वहीं पाकिस्तान के पास कुल 1399 एयरक्रॉफ्ट हैं। इनमें 328 फाइटर्स, 90 अटैक टाइप, 565 ट्रेनर्स, 373 हेलिकॉप्टर और 57 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं।
7- नेवी सैनिक
भारत के पास कुल नेवी सैनिकों की संख्या 1,42,252 है। वहीं, पाकिस्तान के पास सिर्फ 1,24,800 नेवी पर्सनल हैं।
8- नेवी पावर
नेवी पावर की बात करें तो भारत के पास 2 एयरक्रॉफ्ट करियर, 13 डेस्ट्रॉयर, 14 फ्रिगेट्स, 18 कार्वेट्स, 18 सबमरीन और 135 पेट्रोल वेसल्स हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास सिर्फ 9 फ्रिगेट्स, 9 कार्वेट्स, 8 सबमरीन और 69 पेट्रोल वेसल्स हैं।
9- लैंड फोर्सेस
भारत के पास 4201 टैंक्स, 1,48,594 व्हीकल, 100 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 3975 टोड आर्टिलरी और 264 रॉकेट आर्टिलरी है। वहीं पाकिस्तान के पास 2627 टैंक्स, 17516 व्हीकल, 662 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 2629 टोड आर्टिलरी और 600 रॉकेट ऑर्टिलरी हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

