सार
भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) को ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के लिए नॉमिनेट किया गया है। एकेडमी अवॉर्ड्स के 94वें एडिशन की फाइनल लिस्ट में इस इंडियन डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया है। 'राइटिंग विद फायर' को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने डायरेक्ट किया है। दोनों के करियर की यह पहली डॉक्यूमेंट्री है।
मुंबई। भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) को ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के लिए नॉमिनेट किया गया है। एकेडमी अवॉर्ड्स के 94वें एडिशन की फाइनल लिस्ट में इस इंडियन डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया है। नॉमिनेशन का ऐलान ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को ऑस्कर अवॉर्ड्स के ट्विटर पेज पर किया। बता दें कि 'राइटिंग विद फायर' को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने डायरेक्ट किया है। दोनों के करियर की यह पहली डॉक्यूमेंट्री है।
ऐसी है 'राइटिंग विद फायर' की कहानी :
ऑस्कर्स 2022 के लिए नॉमिनेट हुई भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) जर्नलिज्म पर बेस्ड है। राइटिंग विद फायर की कहानी दलित महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे भारत के एकमात्र न्यूज पेपर 'खबर लहरिया' पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक दलित महिला इस अखबार को सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम में आने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना करती है। इस दौरान उसे जाति और जेंडर से जुड़ी कई चुनौतियों से रूबरू होना पड़ता है।
इन फिल्मों को भी मिला नॉमिनेशन :
बता दें कि भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing With Fire) के अलावा 'एटिका', 'फ्ली एंड समर ऑफ द सोल', 'एसिनेशन', 'द वेस्ट साइड स्टोरी', 'द पावर ऑफ द डॉग' और 'बेलफास्ट' जैसी और भी कई फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। हालांकि, भारत की 'राइटिंग विद फायर' डॉक्यूमेंट्री अब तक कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर 20 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुकी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस बार ये ऑस्कर अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रहेगी।
इस दिन मिलेंगे ऑस्कर्स अवॉर्ड :
94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स, 2022 का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। ऑस्कर के लिए कौन-सी फिल्म को किस कैटेगरी में शामिल किया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट।
बेस्ट पिक्चर कैटेगरी :
बेलफास्ट
कोडा
डॉन्ट लुक अप
ड्राइव माय कार
ड्यून
किंग रिचर्ड
लिकोराइस पिज्जा
नाइटमेअर एली
द पावर ऑफ द डॉग
वेस्ट साइड स्टोरी
एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल :
जेसी बकले - द लॉस्ट डॉटर
एरियाना देबोस- वेस्ट साइड स्टोरी
जूडी डेंच- बेलफास्ट
कर्स्टन डंस्ट- द पावर ऑफ द डॉग
आंजन्यू एलिस - किंग रिचर्ड
एक्टर इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी :
सियारन हिंड्स - बेलफास्ट
ट्रॉय कोत्सुर - कोडा
जेसी पेलेमन्स - द पावर ऑफ द डॉग
जे.के. सीमन्स - बीइंग द रिकार्डोस
कोडी स्मिट और मैकफी, द पावर ऑफ द डॉग
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी :
ड्राइव माय कार
फ्ली
द हैंड ऑफ गॉड
लुनाना : ए याक इन द क्लासरूम
वर्स्ट पर्सन इन द क्लासरूम
डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) कैटेगरी :
ऑडिबल
लीड मी होम
द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल
थ्री सॉन्ग फोर बेनाजीर
व्हेन वी आर बुलीज
डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी :
राइटिंग विद फायर
एसेनसन
अटिका
फ्ली
समर ऑफ सॉल
एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी :
जेवियर बर्डेम - बीइंग द रिकार्डोस
बेनेडिक्ट कंबरबैच - द पावर ऑफ द डॉग
एंड्रयू गारफील्ड - टिक, टिक … बूम
विल स्मिथ - किंग रिचर्ड
डेनजेल वाशिंगटन - द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ
एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल कैटेगरी :
जेसिका चैस्टेन - द आइज़ ऑफ़ टैमी फेय
ओलिविया कोलमैन - द लॉस्ट डॉटर
पेनेलोप क्रूज़ - पैरलेल मदर्स
निकोल किडमैन - बीइंग द रिकार्डोस
क्रिस्टन स्टीवर्ट - स्पेंसर
डायरेक्टर :
केनेथ ब्रानघ - बेलफास्ट
रयूसुके हमागुची - ड्राइव माय कार
पॉल थॉमस एंडरसन - लिकोरिस पिज्जा
जेन कैंपियन - द पावर ऑफ द डॉग
स्टीवन स्पीलबर्ग - वेस्ट साइड स्टोरी
ये भी पढ़ें :
Oscar 2022: क्या आप जानते है ऑस्कर का असली नाम, क्यों नहीं होता अवॉर्ड जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक
भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS
जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके
साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..