Kangana Ranaut फिल्मों के बाद अब होस्ट करेंगी रियलिटी शो, Ekta Kapoor के साथ एक्ट्रेस ने मिलाया हाथ

Published : Feb 02, 2022, 01:48 PM IST
Kangana Ranaut फिल्मों के बाद अब होस्ट करेंगी रियलिटी शो, Ekta Kapoor के साथ एक्ट्रेस ने मिलाया हाथ

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना अब फिल्मों के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के एक रियलिटी शो को होस्ट करती नजर आएंगी। कंगना रनोट एकता कपूर के होम प्रोडक्शन ALT Balaji पर आने वाले किसी 'मोस्ट फीयरलेस रियलिटी शो' को होस्ट करेंगी। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं। कंगना अब फिल्मों के साथ ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) के एक रियलिटी शो को होस्ट करती नजर आएंगी। कंगना रनोट एकता कपूर के होम प्रोडक्शन ALT Balaji पर आने वाले किसी 'मोस्ट फीयरलेस रियलिटी शो' को होस्ट करेंगी। इस बारे में और ज्यादा जानकारी खुद एकता कपूर 2 फरवरी को बताएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो का कॉन्सेप्ट अमेरिकन डेटिंग रियलिटी शो 'टैम्पटेशन आइलैंड' से लिया गया है।

बिग बॉस जैसा होगा कॉन्सेप्ट : 
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे। माना जा रहा है कि इस शो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी हिस्सा ले सकती हैं। यह शो 8 से 10 हफ्तों यानी करीब 2 महीने तक चलेगा, जिसमें सभी पार्टिसिपेंट घर में कैद रहेंगे। हर जगह कैमरे लगे होंगे। वहीं उनको घर में बने रहने के लिए अलग-अलग और बेहद कठिन टास्क से गुजरना होगा। लोग घरवालों की सभी हरकतों को 24 घंटे एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। शुरुआती दौर में तो यह शो बिल्कुल बिग बॉस की तरह ही लग रहा है। हालांकि, अभी इसकी और डिटेल्स आना बाकी है। 

पहले इस रियलिटी शो का ऐलान दिसंबर, 2021 में होना था और फरवरी से अप्रैल, 2022 तक इस शो को टेलीकास्ट किया जाना था। हालांकि, बाद में कुछ कारणों से ये लेट हो गया है। ऐसे में इस शो की शूटिंग कब शुरू होगी और इसमें कौन-कौन पार्टिसिपेट करेगा, इस बारे में अभी और डिटेल्स आना बाकी है। बात कंगना रनोट की करें तो वो इस शो की होस्ट रहेंगी। कंगना (Kangana Ranaut) पहले भी एकता कपूर के साथ फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में भी काम कर चुकी हैं। इस मूवी की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। 

इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले कंगना ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दी थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण कंगना रनोट के प्रोडक्शंस हाउस मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा वो धाकड़ और तेजस में भी दिखेंगी। 

ये भी पढ़ें :
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल