- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस
Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस
मुंबई. साउथ की फिल्मों में अगर कोई सबसे पॉपुलर चेहरा है तो वो हैं कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) का। ब्रह्मानंदम 66 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 फरवरी, 1956 को आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में हुआ था। साउथ इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम एकमात्र ऐसे स्टार्स है जिन्हें नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस भी उतना ही पसंद करती है जितना साउथ इंडिया की। इतना ही नहीं साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आने वाले कॉमेडिन टॉलीवुड के सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस वसूल करते हैं। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक ब्रह्मानंदम का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। उनके परिवार को एक-एक रोटी के मशक्कत करनी पड़ी थी। नीचे पढ़ें ब्रह्मानंदम की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ब्रह्मानंदम के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी और इसलिए उनके परिवार में सिर्फ वही एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने एमए की पढ़ाई की। लेकिन उनकी किस्मत उस वक्त खुली जब तेलुगु के निर्देशक ने उन्हें फिल्म में काम दिया। ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि ब्रह्मानंदम ने 1 हजार से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
कम ही लोगों को पता है कि ब्रह्मानंदम पहले स्कूल टीचर थे लेकिन एक्टिंग में इंटरेस्ट होने के कारण उन्होंने अपनी टीचर की नौकरी छोड़ दी। 1985 में ब्रह्मानंदम ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
ब्रह्मानंदम भले ही कॉमेडियन हों लेकिन उनकी फीस किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है। पिछले काफी सालों से ब्रह्मानंदम साउथ इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में बने हुए हैं। ब्रह्मानंदम कई सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस लेते हैं।
तेलुगु डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को 'मोद्दाबाई' नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए पहली बार देखा था। उनकी एक्टिंग से जन्ध्याला इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने 'चन्ताबाबाई' नाम की फिल्म में ब्रह्मानंदम को छोटा सा रोल ऑफर कर दिया। इसके बाद ब्रम्हानंदम ने कभी पलटकर नहीं देखा। सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम के मुताबिक, ब्रह्मानंदम करीब 360 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
ब्रम्हानंदम अपने माता-पिता की 8 संतानों में से 7वें नंबर के हैं। उनके मुताबिक, भगवान का शुक्र है कि मैं बचपन से ही लोगों को हंसाने में कामयाब रहा हूं। मेरे दोस्त एमसीवी शशिधर जो कि डीडी-8 में चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर थे, वो मुझे पॉपुलर राइटर आदि विष्णु के घर ले गए। उन्होंने कहा कि मैं काफी अच्छी स्टैंडअप कॉमेडी कर सकता हूं जिसे टीवी पर ऑनएयर किया जा सकता है। इसके बाद मुझे जन्ध्याला ने देखा और पहला ब्रेक मिल गया।
ब्रह्मानंदम के नाम किसी भी जीवित एक्टर द्वारा सर्वाधिक स्क्रीन क्रेडिट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उन्हें भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 2009 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- अगर आप कॉमेडियन हैं, तो फिर आपको बिल्कुल सहज रहना होगा और अपने आसपास की गतिविधियों पर हमेशा नजर रखनी होगी।
ब्रह्मानंदम के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में बेहद कम लोगों को ही पता है। ब्रम्हानंदम की वाइफ का नाम लक्ष्मी कन्नेगंती है। उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम राजा गौतम और छोटे का नाम सिद्धार्थ है। राजा गौतम ने 2004 में फिल्म 'पल्लाकिलो पेल्लि कुटुरु' से डेब्यू किया।
66 की उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव है। पिछले साल वे जथि रत्नालु और डाकल्टी फिल्मों में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे भीमला नायक, Rangamarthanda, पंचतन्तिरम फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल इन तीनों की फिल्मों की शूटिंग जारी है। ये फिल्में इसी साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम
नाना बने Amitabh Bachchan, भतीजी ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 7 साल बाद इस एक्टर के घर आई खुशियां
जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन