
मुंबई. इस हफ्ते की 20 तारीख को बॉलीवुड की 2 जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही है। एक है कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) तो दूसरी है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। कंगना की फिल्म धाकड़ जहां एक्शन और मारधाड़ से भरी पड़ी है तो कार्तिक की फिल्म हॉरर कॉमेडी है। दोनों ही फिल्म के स्टार्स इन दिनों अपनी- अपनी फिल्मों के प्रमोशन में जुटे है। इसी बीच कंगन अपनी फिल्म की रिलीज से पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने इस दौरान बनारस में गंगा आरती की। बता दें कि उनकी फिल्म की पूरी टीम इस दौरान उनके साथ नजर आई।
20 मई को रिलीज हो रही कंगना रनोट की फिल्म
कंगना रनोट फिल्म धाकड़ में जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आने वाली है। फिल्म में उन्होंने खतरनाक स्टंट किए है। हाल ही में आए फिल्म के ट्रेलर में कंगना का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। वे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और धर्मिक स्थानों पर भी जाकर प्रमोशन कर रही है और भगवान से आशीर्वाद ले रही है। बीते दिनों वे अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस पहुंची। मंदिर में पूजा करते कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा - हर हर महादेव, काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा आरती धाकड़ की पूरी टीम के साथ, जो 20 मई को रिलीज हो रही है। कंगना की फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर ने उन्हें फिल्म के लिए बधाई तो कुछ ने कहा- एक ही तो क्वीन है बॉलीवुड में।
लाल सूट में दिखी खूबसूरत
कंगना रनोट ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वे लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही है। लाल सूट के साथ उन्होंने पीले रंग का दुपट्टा कैरी कर रखा है। उनके बाल खुले है और फिल्म को लेकर उनमें एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। उनके साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट भी थे। पूरी चीम ने मिलकर महादेव का आशीर्वाद लिया। बता दें कि इससे पहले कंगना तिरुपति बालाजी भी पहुंची थी।
12 साल छोटे अर्जुन कपूर से इसी साल शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा! लेकिन कपल को है एक बात का इंतजार
जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, PHOTOS
PHOTOS: कातिलाना है शिवांगी जोशी की अदाएं, ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ करती है तगड़ी कमाई भी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।