21 साल की एक्ट्रेस Chethana Raj की मौत, वजन घटाने के लिए कराई थी सर्जरी

कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की 17 मई यानी मंगलवार को मौत हो गई। प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई गलती की वजह से 21 साल की अदाकारा की जान चली गई। 

मुंबई. कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। मौत के पीछे वजह प्लास्टिक सर्जरी में हुई गलती बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को एक्ट्रेस को 'फैट फ्री' सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के बाद अभिनेत्री की तबीयत बिगड़ने लगी। उनके फेफड़ों में पानी जमा होने की वजह से निधन हो गया।

चेतना की मौत की खबर सुनकर परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस की फैमिली ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने लापरवाही दिखाई जिसकी वजह से उनकी बेटी की जान चली गई। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज करवा दी है। 

Latest Videos

माता-पिता को सर्जरी की नहीं थी जानकारी!

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि चेतना राज ने वेट लूज कराने के लिए सर्जरी कराने बिना माता-पिता को बताए चली गई थीं। उन्होंने अपनी सर्जरी को लेकर कोई भी जानकारी फैमिली को नहीं दी थी। वो अपने दोस्तों के साथ अस्पताल गई थीं। अब उनके पैरेंट्स डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं।

चेतना की मौत पर कन्नड़ इंडस्ट्री शोक में

चेतना का शव पोस्टमार्टम के लिए रमैया अस्पताल भेजा गया है।  'गीता' और 'दोरेसानी' जैसे डेली सोप में चेतना काम कर चुकी हैं।चेतना की मौत के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक है। एक्ट्रेस यमुना श्रीनिधी ने कहा कि इतनी यंग लड़की मौत की खबर सुनना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी होना फेक होना है। इसलिए आप जैसी हैं वैसी ही खुद को अपनाएं। खुद में कॉन्फीडेंट महसूस करें।

क्या होता है  बैरिएक्ट्रिक सर्जरी

वजन घटाने की सर्जरी को बैरिएक्ट्रिक सर्जरी कहा जाता है। ये दो तरह से होती है। गैस्ट्रिक बैंड और गैस्ट्रिक बाईपास। वजन घटाने की सर्जरी जोखिम से भरा होता है। इससे आंतरिक रक्तस्राव, पैर के अंदर एक रक्त का थक्का जमना। फेफड़ों के अंदर एक रक्त का थक्का या अन्य रुकावट हो सकती है।

और पढ़ें:

अनुष्का शर्मा काम और बेटी को संभालने में हुई बेहाल, मां की जिम्मेदारी को लेकर कही ये बड़ी बात

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा