कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala ने Valentine Day पर पति संग शेयर की फोटो, एक बोला- अप्रैल से जून तक नहाते रहे

कांटा लगा (Kanta Laga) गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने भी वेलेंटाइन डे (Valentine Day) पर पति पराग त्यागी के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, शेफाली ने कुछ अलग ही अंदाज में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। 

मुंबई। कांटा लगा (Kanta Laga) गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने भी वेलेंटाइन डे (Valentine Day) पर पति पराग त्यागी के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। हालांकि, शेफाली ने कुछ अलग ही अंदाज में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। प्यार के इजहार वाले दिन शेफाली ने अपनी और पराग की जोड़ी को साल के 12 महीनों के साथ समझाने की कोशिश की है। दरअसल, शेफाली ने अपनी और पराग की जो पहली फोटो शेयर की है, वो बेहद रोमांटिक है। इस फोटो पर जनवरी लिखा हुआ है। इस फोटो में कपल ब्लैक ड्रेस में दिख रहा है और पराग ने शेफाली को अपनी बांहों में जकड़ रखा है। 

शेफाली ने दिखाई 12 महीनों की झलक : 
इसके बाद शेफाली और उनके पति पराग दूसरी तस्वीर में बैठे दिख रहे हैं। आंखों में शेड्स, चेहरे पर स्माइल और साथ होने की खुशी। वहीं तीसरी फोटो मार्च की है, जिसमें दोनों होली का त्योहार एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। चौथी फोटो अप्रैल की है, जिसमें कपल स्विमिंग पूल किनारे बैठा दिख रहा है। मई और जून की गर्मी में दोनों पूल के अंदर रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं। जुलाई में पराग शेफाली की गोद में सिर रखे दिख रहे हैं। वहीं अगस्त में कपल केक काटता नजर आ रहा है। सितंबर में दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में पोज दे रहे हैं तो अक्टूबर में शेफाली चलनी लिए करवा चौथ मना रही हैं। नवंबर में दोनों अपने पेट के साथ दिवाली मना रहे हैं तो दिसंबर में पराग त्यागी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर शेयर की है। 

Latest Videos

शेफाली की फोटो देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स : 
शेफाली के वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के इस अंदाज को देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- अप्रैल से जून तक नहा ही रहे थे। वहीं एक और शख्स ने कहा- अप्रैल और मई में सेम कॉस्ट्यूम। एक शख्स ने लिखा- दुनिया का सबसे खूबसूरत कपल। वहीं एक और शख्स ने कहा- वेरी रोमांटिक कपल। बता दें कि 2002 में शेफाली को कांटा लगा गाने से रातोंरात शोहरत मिली थी। इसके बाद वो कई शोज और फिल्मों में नजर आईं। 

शेफाली ने पराग से की दूसरी शादी : 
बता दें कि शेफाली जरीवाला ने अगस्त, 2014 में ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी (टीवी शो 'जोधा अकबर' के शरीफुद्दीन) से कोर्ट मैरिज की। यह शेफाली की दूसरी शादी है। शेफाली की पहली शादी सिंगर हरमीत गुलजार (मीत ब्रदर्स फेम) से हुई थी, लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। खुद शेफाली ने तलाक की पुष्टि करते हुए कहा था कि अब वे और हरमीत साथ-साथ नहीं हैं। 2012 में शेफाली ने बताया था कि वे जी टीवी के शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना के भाई का किरदार निभाने वाले अभिनेता पराग त्यागी को डेट कर रही हैं। मंगलवार (13 अगस्त, 2014) को उन्होंने पराग त्यागी से दूसरी शादी कर ली।

ये भी पढ़ें :
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Valentine Day 2022: Salman-Sangeeta से Akshay-Raveena तक, सगाई के बाद भी टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता

Valentine Day 2022: Katrina Kaif से TV की नागिन तक, शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मना रहे ये 8 कपल

PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी

Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़