- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss
Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss
मुंबई। वेलेन्टाइन वीक (Valentine Week 2022) चल रहा है। 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसके अगले दिन यानी 14 फरवरी को वेलेन्टाइन डे (Valentine Day) मनाया जाएगा। आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड में भी Kiss Day सेलिब्रेट किया जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी Kissing सीन देखने को मिले हैं। वैसे, बॉलीवुड में भले ही सीरियल किसर इमरान हाशमी को समझा जाता है, लेकिन हीरोइनों को सबसे ज्यादा Kiss करने वाले एक्टर वो नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) हैं। आमिर अब तक कई हीरोइन को किस कर चुके हैं। उन्होंने किसिंग की शुरुआत अपनी डेब्यू फिल्म होली से ही कर दी थी। वैसे, आमिर खान के नाम सबसे लंबा किसिंग सीन करने का रिकॉर्ड करिश्मा कपूर के नाम है, जिसे उन्होंने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में किया था। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आमिर खान ने अब तक किन-किन हीरोइंस को Kiss किया है।

करीना कपूर
फिल्म : 3 इडियट्स
2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान और करीना कपूर के बीच किसिंग सीन था। फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के साथ मिलकर बताया कि कैसे किस करते समय नाक बीच में नहीं आती।
करिश्मा कपूर
फिल्म : राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान ने 1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में सबसे लंबा लिपलॉक किया था। फिल्म के एक सीन में आमिर खान करिश्मा कपूर को करीब 40 सेकंड तक किस करते रहे थे।
किट्टू गिडवानी :
फिल्म : होली
'होली' से डेब्यू करने वाले आमिर ने अपनी पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस किट्टू गिडवानी को किस किया था। वैसे इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में हैं, जिसमें उन्होंने किसिंग सीन किए हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आमिर खान की उन फिल्मों के बारे में, जिसमें उन्होंने लिपलॉक किया है।
जूही चावला
फिल्म : कयामत से कयामत तक में
1988 में रिलीज हुई आमिर और जूही की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में दोनों ने किसिंग सीन किया था। ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।
माधुरी दीक्षित
फिल्म : दिल
1990 की सुपरहिट फिल्म दिल में आमिर खान और माधुरी दीक्षित के किसिंग सीन ने पर्दे पर आग लगा दी थी। हालांकि माधुरी दीक्षित इससे पहले फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन कर चुकी थीं।
पूजा बेदी
फिल्म : जो जीता वही सिकंदर
1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान की किसिंग पार्टनर उस समय की हॉट मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बेदी थीं। पूजा बेदी एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं। पूजा की बेटी अलाया भी अब फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं।
मनीषा कोइराला
फिल्म : अकेले हम अकेले तुम
1995 में ही आमिर खान की एक और फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में उन्होंने मनीषा कोइराला के साथ लिपलॉक किया था। हॉलीवुड की हिट फिल्म क्रेनर वर्सेज क्रेनर की इस बॉलीवुड रीमेक के बाद आमिर-मनीषा कोईराला की जोड़ी फिल्म मन में नजर आई थी।
ममता कुलकर्णी
फिल्म : बाजी
1995 में आई फिल्म बाजी में उस दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ आमिर ने किसिंग सीन किया था। फिल्म का एक गाना 'धीरे धीरे आप मेरे दिल के मेहमां' काफी हिट हुआ था।
रानी मुखर्जी
फिल्म : गुलाम
1998 में आई इस फिल्म में रानी मुखर्जी और आमिर के बीच एक किसिंग सीन था। इसके साथ ही दोनों रोमांटिक गाने 'आंखों से तूने ये क्या कह दिया' में भी रोमांस करते नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।
सोनाली बेन्द्रे
फिल्म : सरफरोश
1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान और सोनाली बेंद्रे एक रोमांटिक गाने जो हाल दिल का...में किसिंग सीन करते हैं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
जूही चावला
फिल्म : इश्क
1997 में आई फिल्म इश्क में जूही चावला और आमिर खान के बीच एक जबर्दस्त लिपलॉक सीन फिल्माया गया था। वैसे, जूही चावला इससे पहले भी आमिर खान के साथ किसिंग सीन कर चुकी हैं।
ट्विंकल खन्ना
फिल्म : मेला
2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ आमिर का किसिंग सीन था। हालांकि बावजूद इसके यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद ही ट्विंकल ने अक्षय कुमार से 2001 में शादी कर ली थी।
एलिस पैटन
फिल्म : रंग दे बसंती
2006 में आमिर खान ने फिल्म रंग दे बसंती में विदेशी एक्ट्रेस एलिस पैटन को किस किया था। एलिस जाने-माने ब्रिटिश कंजर्वेटिव पॉलिटिशन क्रिस पैटन की बेटी हैं।
कैटरीना कैफ
फिल्म : धूम 3
आमिर ने 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन किया था। पहले खबरें थीं कि 2014 में रिलीज हुई पीके में भी अनुष्का के साथ आमिर का किसिंग सीन होगा, लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें :
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर
Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।