- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Shweta Tiwari की 22 साल की बेटी Palak ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो देख Salman Khan की एक्स ने किया ये कमेंट
Shweta Tiwari की 22 साल की बेटी Palak ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो देख Salman Khan की एक्स ने किया ये कमेंट
मुंबई। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक (Palak Tiwari) मां की तरह ही खूबसूरत है। कुछ दिनों पहले पलक सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ कार में स्पॉट हुई थीं। इस दौरान मीडिया को देखते ही उन्होंने चेहरा छुपाने की कोशिश की थी। 22 साल की पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पलक कातिलाना अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। पलक की फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। सलमान खान की एक्स ने कही ये बात...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नई तस्वीरों में पलक तिवारी (Palak Tiwari) पीच कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर पहने दिख रही हैं। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने लिखा- अ विंटर रोज। पलक की फोटो पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीता बिजलानी ने भी कमेंट किया है।
खुले बालों और कम मेकअप में पलक तिवारी (Palak Tiwari) बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पलक के इस लुक को देखते हुए संगीता बिजलानी ने कमेंट में लिखा- लवली। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। कोई पलक के लुक को स्टनिंग तो कोई गॉर्जियस कहते हुए कमेंट कर रहा है।
कुछ दिनों पहले ही पलक तिवारी (Palak Tiwari) का गाना 'बिजली' रिलीज हुआ है। पलक जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। वो विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म रोजी : द सैफरन चैप्टर में नजर आएंगी। यह एक हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर मूवी है।
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि पलक तिवारी फिल्म 'Quickie' से डेब्यू कर सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील सफारी होंगे। हालांकि, अब तक इस फिल्म को लेकर पिक्चर साफ नहीं हुई है।
बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक (Palak Tiwari) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी के 2' में प्रेरणा का रोल ऑफर किया था। हालांकि, पलक ने इसे ठुकरा दिया था। बाद में इस रोल को एरिका फर्नांडीज ने निभाया था।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) महज 21 साल की उम्र में मां बन गई थीं। उन्होंने साल 2000 में बेटी पलक को जन्म दिया था। पलक, श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। 2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया था।
2007 में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने राजा से तलाक लेने के करीब 6 साल बाद 13 जुलाई, 2013 को एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। इससे पहले वे एक-दूसरे को तीन साल तक डेट करते रहे। बताया जाता है कि पलक ने ही अपनी मां को दूसरी शादी के लिए तैयार किया था।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) यानी अपनी मां की दूसरी शादी में हुई संगीत सेरेमनी के दौरान पलक ने जमकर डांस किया था। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी लाइफ में कई बार मुश्किल दौर से गुजरी हैं, इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत उनकी बेटी पलक को हुई। उसके बचपन में वे उसे पूरा समय नहीं दे पाईं।
ये भी पढ़ें :
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट
कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार
Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला