जब अग्निपथ नहीं चली थी तब यश जौहर का टूट गया था दिल, पिता की कहानी बता Karan Johar हुए इमोशनल

Published : Jan 18, 2022, 06:42 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 06:43 PM IST
जब अग्निपथ नहीं चली थी तब यश जौहर का टूट गया था दिल, पिता की कहानी बता Karan Johar हुए इमोशनल

सार

'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के मंच पर करण जौहर ने जब अपने बनाए 'अग्निपथ'  जो साल 2012 में आई थी उसका गाना 'अभी मुझमें कहीं' सुनकर इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने भावुक होने का कारण बताया। जिसे सुनकर मिथुन दा ने उन्हें गले से लगा लिया। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की 1990 में आई फिल्म अग्निपथ (Agneepath) बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। इस फिल्म के निर्माता यश जौहर (Yash johar) थे। यह फिल्म यश जौहर के लिए बहुत मायने रखता था। लेकिन जब यह फिल्म नहीं चली तो उनका दिल टूट गया था। इस बात का खुलासा उनके बेटे करण जौहर (Karan johar) ने किया।

'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के मंच पर करण जौहर ने जब अपने बनाए 'अग्निपथ'  जो साल 2012 में आई थी उसका गाना 'अभी मुझमें कहीं' सुनकर इमोशनल हो गए। जब उनसे मिथुन चक्रवर्ती ने पूछा कि ये गाना सुनकर क्यों रो रहा है तो उन्होंने बताया कि जब भी वो इस गाने को सुनते हैं उन्हें पापा की याद आ जाती है। उनकी मूवी 'अग्निपथ' जब असफल हुई थी तब उनका दिल टूट गया था। जब भी वो गाना सुनते हैं पापा की याद आ जाती है। तब मिथुन दा उनसे बोले कि चाचा जी बहुत अच्छे इंसान थे और मैं भी उन्हें मिस करता हूं। इसके बाद वो करण को अपने गले लगा लेते हैं।

एक छोटे से बच्चे ने बांसुरी को जब बजाया जज रह गए हैरान

हाल ही में जारी किए गए एक प्रोमो में दिख रहा है एक छोटा बच्चा बांसुरी पर नई वाली 'अग्निपथ' के फेमस सॉन्ग 'अभी मुझमें कहीं' की धुन बजा रहा है। ये धुन सुनकर करण रो पड़ते हैं और बताते हैं कि ये गाना सुनकर मैं भावुक हो जाता हूं।  बता दें कि इसके बाद करण जौहर ने साल 2012 में फिर से 'अग्ननिपथ'  जिसमें ऋतिक रौशन और संजय दत्त नजर आए थे। करण की बनाई अग्निपथ हिट साबित हुई।

22 जनवरी से हुनरबाज को देख दर्शक होंगे हैरान

बता दें कि करण जौहर जल्द ही कलर्स के रिएलिटी शो हुनरबाज़ में नजर आने वाले हैं। ये शो चार दिन बाद यानी 22 जनवरी से शुरू होगा। इस शो के प्रोमो लगाता जारी किए जा रहे हैं। जिसमें करण जौहर, परिणीति चोपड़ाऔर मिथुन दा जज की भूमिका में नजर आएंगे। 

और पढ़ें:

कोरोना को मात देने के बाद JANHVI KAPOOR पहुंची भाई अर्जुन कपूर के घर, AAMIR KHAN हाफ पैंट में हुए स्पॉट

तो क्या इसलिए टूटी Dhanush और Aishwarya की शादी, एक्टर के करीबी दोस्त ने बताई ये वजहें

Akshay kumar की फिल्म 'बच्चन पांडे' के दो नए पोस्टर हुए रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस