
मुंबई. टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) का इश्क जब से तेजस्वी प्रकाश के साथ शुरू हुआ है, वे कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में आ गए है। बिग बॉस 15 के घर से बाहर आने के बाद करण को अक्सर मुंबई की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक मूड में देखा जा सकता है। इसी बीच उनके एक म्यूजिक वीडियो बेचारी का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें करण का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। इस टीजर में उनके साथ बिग बॉस ओटीटी की विनर रही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) नजर आ रही है। गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की दिख रही है। वैसे, इस गाने को बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सिगंर अफसाना खान (Afsana Khan) ने गाया है। सामने आए गाने में इमोशन्स के साथ धोखेबाजी भी देखने को मिल रही है। हालांकि, टीजर ने समझ नहीं आ रहा है कि करण-दिव्या के इस गाने कहानी क्या है। और इनकी कहानी को जानने के लिए फैन्स बेताब है।
करण कंद्रा ने शेयर किया टीजर का वीडियो
बेचारी का टीजर करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- अफसाना की बेचारी की टीजर प्रेजेंट कर रहा हूं। इसमें गॉर्जियस दिव्या अग्रवाल है और इसे टाइम्स म्यूजिक पर देख सकते है। सामने आई वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि करण का लुक पठान स्टाइल का है और वो काम से घर लौटता है और शब्बो-शब्बो कहकर किसी को बुलाता है, लेकिन कोई सामने नहीं आता और फिर वो अतीत में खो जाता है। उनकी पोस्ट को देखते ही फैन्स बेताब हो गए है और कईयों का कहना है कि वे पूरा गाना देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते है। एक ने लिखा- किसी फिल्म के ट्रेलर जैसा दिख रहा टीजर। एक ने कहा- सुपर तो दूसरे ने लिखा- अमेजिंग। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इस गाने को पूरा देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। एक ने करण की तारीफ करते हुए लिखा- केके तुम्हारा जवाब नहीं, तुम हर जगह फीट हो। एक ने टीजर को परफेक्ट बताया तो दूसरा बोला- देखते ही रोंगते खड़ो हो गए।
लाजवाब है अफखाना खान की आवाज
आपको बता दें कि अफसाना खान की आवाज लजवाब है। इसके पहले भी उन्होंने तितलियां गाने को अपनी आवाज दी थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। बता दें कि हाल ही में अफसाना शादी के बंधन में बंधन है। उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। हालांकि, उन्होंने बिग बॉस 15 के घर के रहकर खूब हंगामा भी किया था। खबरों की मानें तो शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनकी खूब खींचाई की थी।
आमिर खान की बेटी आइरा ने बिकिनी पहन पूल में लगाई डुबकी, देखें कुछ हॉट तस्वीरें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।