- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ
KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ
मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने इस वक्त बॉक्सऑफिस पर अपना दबदबा बना रखा है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में इस कदर गदर मचाया कि अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि यश ने फिल्म ने रिलीज के साथ ही ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दी थी। 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 11 दिन के अंदर 300 करोड़ में एंट्री मार ली है। अब यश की इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की उन फिल्मों में की जा रही है, जो पहले से ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल है। आज आपको इस पैकेज में ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है। नीचे पढ़ें कौन-कौन सी फिल्में अभी तक शामिल हो पाई 300 करोड़ के क्लब में...

आपको बता दें कि यश की केजीएफ 2 के अलावा सलमान खान की टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान, आमिर खान की पीके और दंगल, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर सहित कई फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल है।
2014 में आई फिल्म पीके में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। फिल्म को राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूम धूम मचाई थी।
एक अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्म बजरंगी भाईजान को भी लोगों ने खूब पसंद किया। ये फिल्म 2015 में आई थी और इसमें सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मेहता और नवीजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्ट करीब खान है।
यश राज के बैनर तले बनी फिल्म सुल्तान ने बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई की थी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म सलमान खान और अनुष्का शर्मा लीड किरदार में थे। फिल्म 2016 में आई थी।
2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म में आमिर के साथ फतिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं।
डायरेक्टर अली अब्बास जफर की 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है तो दर्शकों को खूब प्यार मिला। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे।
इतिहास रचना वाली एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती अनुष्का शेट्टी और तमन्ना लीड रोल में थे।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 2018 में आई थी। फिल्म को रिलीज से पहले कई विवाद झेलना पड़ा था। लेकिन रिलीज के बाद इसे काफी पसंद किया। फिल्म में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड किरदार में थे।
राज कुमार हिरानी की फिल्म संजू 2018 में आई थी। ये फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी और इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म को जबरदस्त रिसपॉन्स मिला था।
यशराज के बैनर तले बनी फिल्म वॉर 2019 में आई थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।
11 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की इस फिल्म ने 11 दिन में ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।