
एंटरटेनमेंट डेस्क. करणवीर बोहरा (Karanvir bohra) टीवी इंडस्ट्री के चर्चित नाम हैं। हाल ही में वो कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock upp) में देखे गए थे। शो से निकलने के बाद एक्टर फ्रॉड केस ( Karanvir Bohra fraud case) में फंस गए हैं। उनपर एक महिला ने ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला ने करणवीर बोहरा समेत 6 लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। महिला ने 1.99 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला कराया है।
करणवीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओशिवारा पुलिस ने बताया,'एक्टर मनोज बोहरा उर्फ करणवीर बोहरा सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कथित तौर पर 2.5% ब्याज पर इसे रिटर्न का वादा करके एक 40 साल की महिला को 1.99 करोड़ की धोखाधड़ी की थी।महिला ने दावा किया कि केवल एक 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लौटा दी गई।'
महिला को मिली जान से मारने की धमकी
एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो महिला ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने रकम मांगी तो करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने ठीक से जवाब नहीं दिया और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही करणवीर बोहरा समेत छह लोगों के बयान दर्ज करेगी।
10 रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं करणवीर बोहरा
बता दें कि करणवीर जब 'लॉक अप' में थे तो उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे। उन्होंने बताया था कि वो कर्ज में डूबे हुए हैं। पैसे नहीं लौटा पाने की वजह से उनपर 3 से 4 केस भी चल रहे हैं। एक्टर ने कहा था कि मेरी जगह कोई और होता तो अब तक सुसाइड कर लिया होता। बता दें कि करणवीर बोहरा अब तक 10 रियलिटी शो में दिखाई दे चुके हैं। जिसमें ‘नच बलिए 4’, ‘झलक दिखला जा 6’, ‘खतरों के खिलाड़ी 5’, ‘बिग बॉस 12’शामिल है।
और पढ़ें:
Brahmastra का ट्रेलर देख Alia Bhatt की मां सोनी राजदान हो गई हैरान, लोग बोले-मूवी होगी ब्लॉकबस्टर
सुरैया को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे देव आनंद, बाद में क्यों फूट-फूट कर रोए सदाबहार एक्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।