क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग

Published : Jun 15, 2022, 11:28 AM IST
क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग

सार

अक्षय कुमार को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में अक्षय की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी हैरान है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल नहीं रही। फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिन के अंदर सिर्फ 65 करोड़ रुपए की ही कमाई की है। यशराज के बैनर तले करीब 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने डायरेक्ट किया था। वहीं, एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है कि अक्षय को पहले से ही अंदाजा था कि यह फिल्म पिट जाएगी और इसका खुलासा चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म न चलने पर अक्षय ने क्या कहा था। उन्होंने बताया कि अक्षय ने एक बार कहा था कि अगर ये फिल्म नहीं चलती है और दर्शक इसे रिजेक्ट करते है तो वे फिर नॉन कंट्रोवर्शियल एंटरटेनिंग हाउसफुल या राउडी राठौर जैसी फिल्में बनाएंगे। 


टूट जाता है दिल- चंद्रप्रकाश द्विवेदी
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा था - जब भी कोई फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती है तो प्रोड्यूसर का दिल टूट जाता है। यशराज फिल्म्स की यह पहली ऐतिहासिक फिल्म है। यदि यह सफल हो जाती है तो वो और ऐसी फिल्में बनाएगा, नहीं तो उनका बैनर फिल्में तो बना ही रहा है। वो वहीं करेंगे जो वो कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा था- मुझे याद है कि अक्षय ने मुझे पर्सनली और यहां तक ​​​​कि इंटरव्यूज में भी कहा था कि मैं राउडी राठौर और हाउसफुल बना रहा था। ये फिल्में अच्छी चलती है। मैंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ एक एक्सपेरिमेंट किया है। अगर लोग इसे अस्वीकार करते हैं, तो कोई बात नहीं, मैं राउडी राठौर पर काम करना शुरू कर दूंगा। लोग ऐसी चीजें देखना चाहते हैं जिनका कोई विवाद न हो और मैं वही करूंगा।


अक्षय कुमार के पास ढेर सारी फिल्में
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने अक्षय कुमार के अच्छे साबित नहीं हुए। उनकी लगातार 3 फिल्में फ्लॉप हुई। हालांकि, वे इससे थोड़े दुखी जरूर है लेकिन हताश नहीं है। उनके पास अभी भी कई फिल्में, जिनपर वे काम कर रहे है। आने वाले समय में अक्षय गोरखा, राम सेतु, मिशन सिंड्रैला, रक्षाबंधन, सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां, ओएमजी 2, डबल एक्सेल, राउडी राठौर 2, हाउसफुल सीरीज की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इनमें से उनकी कुछ फिल्में तो इसी साल रिलीज होगी और कुछ 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

ये भी पढ़ें
फ्लॉप फिल्मों के बाद भी अक्षय कुमार का जलवा बरकरार, नहीं लगा टाइगर श्रॉफ के साथ वाली फिल्म पर ब्रेक

Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म

बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी वो 5 बातें जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो, 1 फैक्ट तो चौंका देगा सबको

कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई